News Room Post

9 May 2024 Ka Rashifal: सेहत का खास ध्यान रखें ये 2 राशिवाले, नहीं तो होगा नुकसान, जानिए कैसा रहेगा 9 मई का राशिफल

9 May 2024 Ka Rashifal: आज हम आपके लिए 12 राशियों का राशिफल और गुरुवार के हिसाब से उपाय भी लेकर आए हैं।आज कर्क राशि वाले अपने कार्य को किसी के भरोसे न छोड़े। मतलब समय रहते अपना काम खुद ही निपटा लें।

नई दिल्ली। आज 9 मई 2024, गुरुवार का दिन है। आज गुरुवार के दिन श्री नारायण भगवान की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। आज हम आपके लिए 12 राशियों का राशिफल और गुरुवार के हिसाब से उपाय भी लेकर आए हैं।आज कर्क राशि वाले अपने कार्य को किसी के भरोसे न छोड़े। मतलब समय रहते अपना काम खुद ही निपटा लें, नहीं तो आगे परेशानी हो सकती है, जबकि कन्या राशिवालों के सेहत में उतार चढाव रहेगा, इसलिए किसी छोटी बीमारी को लापरवाही से न लें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 9 मई का दिन।

मेष घर और बाहर बड़े बुजुर्गों से आदरपूर्वक बात करें
सुबह जल्दी सूर्य नमस्कार करें
आज नौकरी मिलने का योग है
शुभ रंग लाल
उपाय गणेश जी को सिंदूर इलायची अर्पित करें

वृषभ समाज में सम्मान बढ़ेगा
मित्रों की सलाह अवश्य लें
रूके हुए धन प्राप्ति का योग है
शुभ रंग हरा
उपाय लक्ष्मी जी को नागकेसर चढ़ायें

मिथुन मानसिक और आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी
शाम तक वाहन खरीदने का योग है
विद्यार्थी अपना समय व्यर्थ न करें
शुभ रंग मरून
उपाय बजरंग बाण का पाठ करें

कर्क परिवारिक जीवन की खटास खत्म होंगी
अपने कार्य को किसी के भरोसे न छोड़े
निर्धन लोगों को अन्न दान करें
शुभ रंग सफेद
उपाय गणेश को गुलाब अर्पण करें

सिंह नई नौकरी में बदलाव का योग है
दोपहर तक पिता की सलाह से कार्य बनेगा
अपना व्यवहार सभी से मधुर रखें
शुभ रंग सुनहरी
उपाय गणेश मंत्रों का जाप करें

कन्या आज विद्यार्थी कोई लापरवाही न करें
शाम के समय घर के मुख्यद्वार पर देसी कपूर जलायें
सेहत में उतार चढाव होगा
शुभ रंग हरा
उपाय विष्णु जी को पीला फूल और लक्ष्मी जी को अनार अर्पण करें

तुला आज किसी के कहने पर स्थान परिवर्तन न करें
रिश्तो में प्यार बढ़ने लगेगा
शाम तक व्यापार से लाभ होगा
शुभ रंग गुलाबी
उपाय लक्ष्मीनारायण को तुलसी मिश्री अर्पित करें

वृश्चिक मित्रों का व्यवहार मधुर होगा
आज रात में देर तक न जागे
मित्रों से मुलाकात होगी
शुभ रंग पीला
उपाय पके केले का फल दान करें

धनु मित्रों के साथ कहीं घूमने जाएंगे
पैतृक सम्पति से काफी लाभ होगा
धन किसी को उधार न दें
शुभ रंग नारंगी
उपाय छोटे बच्चों को बर्फी खिलाएं

मकर अपनी आजीविका में बदलाव न करें
दोपहर तक धन का फायदा होगा
मित्र की सलाह काम बना देगी
शुभ रंग आसमानी
उपाय लक्ष्मीजी को लाल मिठाई अर्पित करें

कुम्भ धन किसी को उधार न दे
घर का खाना खायें तो बेहतर है
सेहत में सुधार होगा
शुभ रंग गुलाबी
उपाय ह्रीं मंत्र का जाप करें

मीन आज मन की हताशा दूर होगी
अपने गुरु का सम्मान करें
शाम तक मित्रों से उपहार मिलेगा
शुभ रंग गेरुआ
उपाय बच्चों को लड्डू दें और लक्ष्मी जी को मिश्री अर्पण करें

Exit mobile version