News Room Post

Saraswati Mantras: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती के इन 5 मंत्रों का करें जप, ज्ञान की देवी होंगी प्रसन्न

नई दिल्ली। बसंत पंचमी (Basant Panchami) पूरे देश में कल यानी 15 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन बह्माजी ने मां सरस्वती की उत्पत्ति की थी, इसी लिए इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है। उन्हें ज्ञान, विद्या और बुद्धि की देवी कहा जाता है। अगर इस दिन आप माता सरस्वती के 5 शक्तिशाली मंत्रों (Saraswati Mantras) का जप करेंगे तो मां सरस्वती प्रसन्न तो होंगी ही साथ ही अपने भक्तों पर ज्ञान की बरसात भी करेंगी।

माता सरस्वती के 5 शक्तिशाली मंत्र

या देवी सर्वभूतेषु विद्यारूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

ॐ ऐं वाग्देव्यै विद्महे कामराजाय धीमहि।
तन्नो देवी प्रचोदयात्॥

ॐ अर्हं मुख कमल वासिनी पापात्म क्षयम्कारी
वद वद वाग्वादिनी सरस्वती ऐं ह्रीं नमः स्वाहा॥

ॐ ऐं ह्रीं श्रीं वाग्देव्यै सरस्वत्यै नमः॥

ॐ ऐं महासरस्वत्यै नमः॥

ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा-

बसंत पंचमी के दिन पीले या सफेद वस्त्र धारण करने चाहिए क्योंकि ये दो रंग मा सरस्वती को पसंद है। इसके बाद पूर्व या उत्तर की दिशा में पूजा करनी चाहिए। पटरे पर पीला वस्त्र बिछाकर उस पर माता सरस्वती की मूर्ती स्थापित करें। फिर रोली, मौली, चावल, हल्दी, केसर, पीले मिठाई, पीले फूल, दही और हलवा आदि माता की मूर्ती के पास रखें। इसके बाद मां सरस्वती को पीले फूल अर्पित करें। हल्दी की माला पहना कर मां सरस्वती के मंत्र ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः का जाप करें।



Exit mobile version