News Room Post

Sarva Pitru Amavasya 2021: आज है सर्वपितृ अमावस्या भूलकर भी न करें यह काम, झेलनी पड़ सकती है पितरों की नाराज़गी

नई दिल्ली। आज पितृपक्ष का आखिरी दिन है, इसे सर्वपितृ अमावस्या और पितृ विसर्जन अमावस्या के नाम से जाना जाता है। पितृ अमावस्या के दिन उन सभी पितरों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी तिथि याद नहीं रह पाती है। शास्त्रों के अनुसार यह दिन बेहद ही खास माना जाता है। पितृपक्ष में कई नियमों का सख्ती से पालन करना होता। पुराणों की मानें तो सर्वपितृ अमावस्या के दिन कुछ काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए, कहा जाता है कि कोई भी गलत काम करन से पितरों की नाराजगी भी झेलनी पड़ सकती है।

भिक्षु को ना लौटाएं खाली हाथ

आज के दिन यदि कोई आपसे दान-दक्षिणा या खाना मांगता है तो उसे खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए। आप अपने सामर्थ्य के अनुसार जो कुछ भी दे सकते हैं।

तामसिक भोजन से दूरी

अमावस्या के दिन प्याज, लहसुन, मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि इससे पितरों को चोट पहुंचती है और ऐसा करने से को पितृ दोष लगता है।

शुभ काम न करें

कहते है कि आज के गृह प्रवेश जैसा कोई भी मांगलिक कार्य का आयोजन नहीं करना चाहिए। इस दिन घर के लिए किसी भी तरह की महत्‍वपूर्ण चीजों भी नहीं खरीदनी चाहिए। नए कपड़े या किसी प्रकार की खरीददारी को भी अशुभ ही माना जाता है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

पितृ अमावस्या के दिन बाल, नाखून और दाढ़ी भी नहीं काटनी चाहिए। शास्त्रों के अनुसार यह सब अशुभ माना गया है। हिंदू धर्म में किसी की मृत्यु होने पर बाल मुंडवाने की प्रथा है लेकिन पितृपक्ष में बाल कटवाने पर मनाही है।

Exit mobile version