News Room Post

Sawan 2021: सावन के पहले सोमवार का है खास महत्व, इस तरह से करें उनकी पूजा

नई दिल्ली। देश भर में आज यानी 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार मनाया जा रहा है। सावन के महीने में सोमवार का खास महत्व होता है। सोमवार का दिन चन्द्र ग्रह का दिन होता है और चन्द्रमा को भगवान शिव नियंत्रित करते हैं ऐसे में सोमवार के दिन इनकी पूजा करने से न केवल चन्द्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिल जाती है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हो या फिर शादी विवाह से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वो अगर सावन के हर सोमवार को विधि विधान के साथ भगवान शिव की आराधना करता है तो उसकी सभी समस्याएं खत्म होती है।

सावन के सोमवार के पूजा का महत्व

सावन के सोमवार में की गई पूजा का खास महत्व होता है। माना जाता है ऐसे लोग जिन्हें शादी विवाह से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों को सावन के सोमवार में विधि विधान के साथ पूजा करनी चाहिए। भगवान शिव की कृपा से उनकी ये परेशानी दूर हो जाती है। इसके अलावा उन लोगों को भी सावन के सोमवार में पूजा करनी चाहिए जो आयु या स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

सावन के सोमवार की पूजन विधि

सबसे पहले प्रातः काल या प्रदोष काल में स्नान करें इसके बाद भगवान शिव मंदिर जाएं। मंदिर नंगे पैर ही जायें और घर से ही लोटे में जल भरकर ले जाएं। मंदिर में आपको शिवलिंग पर जल भी चढ़ाना चाहिए। इसके बाद भगवान को साष्टांग करें। फिर भगवान भोले के मंत्र का 108 बार जाप करें। इस दिन आपको केवल फलाहार का सेवन करना चाहिए। सायंकाल में एक बार फिर से भगवान के मन्त्रों का जाप करें। इस दौरान उनकी आरती भी उतारें। फिर अगले दिन आपको पहले अन्न वस्त्र का दान करें तब जाकर व्रत का पारायण करना चाहिए।

Exit mobile version