News Room Post

Dream Astrology: हमेशा अशुभ नहीं होते डरावने सपने, जानिए क्या देते हैं ये संकेत

नई दिल्ली। दिन भर में हमारे मन में जो कुछ भी विचार चलते हैं, वो हमारे अवचेतन मन में एकत्रित हो जाते हैं। इसके अलावा कई बार सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं की ओर भी इशारा करते हैं। इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए स्वप्न शास्त्र में हर तरह के सपनों के शुभ-अशुभ अर्थ बताए गए हैं। कुछ सपने जिंदगी में सुख-संपत्ति, वैभव-ऐश्वर्य आने का साफ संकेत देते हैं, तो कुछ जिंदगी में आने वाली परेशानियों के प्रति अलर्ट करते हैं। स्वप्न शास्त्र सभी सपनों की तो नहीं, लेकिन कुछ ऐसे सपनों की बात जरूर करते हैं, जो हमारे भविष्य से जुड़े हुए होते हैं। इसी तरह कई बार हमें डरावने सपने आते हैं, जिससे हमें लगता है, कि ये अशुभ संकेत है, लेकिन ये जरूरी नहीं, कि सभी डरावने सपनों के संकेत अशुभ हों, कुछ डरावने सपने जो शुभ संकेतक भी होते हैं। तो आइए जानते ऐसे कौन से डरावने सपने हैं, जो हमारे लिए शुभ संकेतक हो सकते हैं।

सपने में जलते हुए व्यक्ति को देखना

स्वप्नशास्त्र के मुताबिक, सपने में जलते हुए व्यक्ति को देखना धन लाभ का संकेतक है। इस प्रकार के सपने देखने का अर्थ है, कि आपको शीघ्र ही धन लाभ होने वाला है।

किसी करीबी की मृत्यु को सपने में देखना

सपने में किसी करीबी की मृत्यु देखना आयु वृद्धि का संकेतक है। इसके अलावा ये इस बात का भी संकेत देता है, कि उस व्यक्ति के ऊपर मंडरा रहा संकट टल गया है।

सपने में आत्महत्या देखना

सपने में खुद को या फिर किसी और को आत्महत्या करते हुए देखना शुभ संकेत है। अगर इस तरह का  सपना देखने वाला व्यक्ति लंबे समय से बीमार है, तो ये स्वप्न इस बात का संकेत है, कि वह शीघ्र ही स्वस्थ हो सकता है।

स्वप्न में दिखे अर्थी या शव यात्रा

स्वप्न में कोई अर्थी या फिर शवयात्रा को देखना भाग्य के जागने का संकेतक है, बीमार व्यक्ति द्वारा ऐसा स्वप्न देखने का अर्थ है, कि वो जल्द ही ठीक होने वाला है।

सपने में खुद का कटा हुआ सिर या चोट देखना

अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद का कटा हुआ सिर देखता है, तो इसका अर्थ है, कि आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होने वाला है। सपने में सिर पर चोट लगे देखने का मतलब है,कि काफी लंबे समय से आपका रुका हुआ धन वापस मिलने वाला है, या फिर आप जिस काम में प्रयासरत हैं, उसमें जल्द ही आपको सफलता मिलने वाली है।

Exit mobile version