नई दिल्ली। भारत में लोग राशियों के चक्र पर बड़ी ही पैनी नजर रखते हैं। राशियों को समझ कर लोग ग्रह और नक्षत्रों के अपने विपरीत होने पर थोडा संभल कर चलते हैं। रविवार, 21 जनवरी 2024 का दिन मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है। इस खबर में हम आपको विस्तार से ये बताने वाले हैं। मिथुन राशि वालों के लिए किसी की मदद से नौकरी की परेशानी खत्म होगी, नया वाहन खरीदने का योग है। आइए जानते है कि मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशि वालों का आज का दिन कैसे रहने वाला है…
Rashifal 21 जनवरी 2024
मेष
लंबी यात्रा करने का योग बना हुआ है
बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा
सलाह बहुत सोचकर ही दे
शुभ रंग- कत्थई
उपाय केसर का तिलक करें
वृष
घर में कोई भी बदलाव ना करें
अपने कार्य पर ध्यान अवश्य दें
देवी दुर्गा की उपासना उत्तम रहेगी
शुभ रंग- हरा
उपाय निर्धन लोगों को कच्चा दूध दान करें
मिथुन
किसी की मदद से नौकरी की परेशानी खत्म होगी
नया वाहन खरीदने का योग है
महत्वपूर्ण कार्य संभल कर करें
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय लाल फल का दान करें
कर्क
अपने पिता की सेहत का ध्यान रखें
बच्चे कोई लापरवाही ना करें
परिवार में खुशी का माहौल रहेगा
शुभ रंग- पीला
उपाय चावल दान करें
सिंह
मित्र की मदद से रुका धन अवश्य मिलेगा
निवेश के कार्य से दूर रहें
मन में उत्साह बना रहेगा
शुभ रंग- कत्थई
उपाय क्लीं नमः मंत्र का जाप करें
कन्या
कोई भी यात्रा सलाह से ही करें
अपना मकान बदलने का योग है
जरूरतमंद बच्चों की मदद करें
शुभ रंग- नारंगी
उपाय जीव जंतुओं की सेवा करें
तुला
पिता की सलाह से व्यापार की बिगड़ी बात बनेगी
किसी भी काम में लापरवाही ना करें
अपना भेद किसी को ना दें
शुभ रंग- मरून
उपाय कन्या के विवाह में मदद करें
वृश्चिक
मुकदमे के मामले में सतर्क रहें
नौकरी में परिवर्तन का हो सकता है
अपने गुस्से को काबू में रखें
शुभ रंग- लाल
उपाय शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं
धनु
काम का दबाव खत्म होगा
अपने संबंधों में दरार ना आने दें
छोटी यात्रा का योग है
शुभ रंग- जामुनी
उपाय हल्दी का तिलक करें
मकर
शेयर मार्केट में नुकसान हो सकता है
उधार दिया धन वापस मिलेगा
संतान प्राप्ति का योग बनेगा
शुभ रंग- हरा
उपाय गाय की सेवा करें
कुंभ
मित्रों से वैर विरोध खत्म होगा
दोपहर बाद काम सफल होगा
अपने परिवार को समय दें
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय सात अनाज दान करें
मीन
आलस्य त्याग दें तो बेहतर होगा
दोपहर बाद अपना कार्य करें
आज किसी से मित्रता ना करें
शुभ रंग- नारंगी
उपाय पीले वस्त्र दान करें