News Room Post

शनि की साढ़ेसाती होगी इन उपायों से दूर

नई दिल्ली। शनिवार का दिन शनि देव के नाम है। साथ ही आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि नवमी भी है। आज सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक ही नवमी तिथि रहेगी। उसके बाद दशमी तिथि लग जायेगी।

आज देर रात 2 बजकर 35 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। वैधृति योग स्थिर कार्यों हेतु शुभ माना जाता है, परंतु यदि कोई भाग-दौड़ वाला कार्य अथवा यात्रा आदि करनी हो तो इस योग में नहीं करनी चाहिए। वैसे भी कोरोना की वजह से जो स्थिति बनी है उसमे किसी भी प्रकार की यात्रा करना उचित नहीं होगी।

गुरुवार या शनिवार को अगर चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, त्रयोदशी या चतुर्दशी तिथि के साथ ही कृतिका, आर्द्रा, आश्लेषा, उत्तराफाल्गुनी, स्वाती, ज्येष्ठा, उत्तराषाढ़ा, शतभिषा या रेवती नक्षत्र का संयोग बन रहा हो, तो स्थिर योग बनता है और आज शनिवार का दिन है, उदया तिथि नवमी है और सुबह 11 बजकर 5 मिनट तक शतभिषा नक्षत्र भी है।

आज स्थिर योग बन रहा है। स्थिर योग के दौरान किसी भी तरह के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिये किये गये उपाय बड़े ही कारगर साबित होते हैं। इसके आलावा आज सुबह 10 बजकर 5 मिनट तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा। उसके बाद पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र शुरू हो जायेगा। आज वैधृति योग, स्थिर योग और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के संयोग में किये जाने वाले राशिवार उपायों की। इसके आलावा आज शनिवार है लिहाजा आज कुछ खास उपाय करने से आपको शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव से आराम मिलेगा।

1- अपनी और अपने परिवार की अच्छी सेहत के लिए आज शनिदेव को स्मरण करके उनके इस मंत्र का जाप करें, आज के दिन ऐसा करने से किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। मंत्र है-

‘ॐ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नम’

2- अगर आपका मन आपके काम में नहीं लग रहा है, तो इस समस्या से निजात पाने के लिए और अपने कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिये आज के दिन आप इस मंत्र का 11 बार जप करें।

मंत्र है-‘ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शन्योरभिस्त्रवन्तु न’

3- अगर आप लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ना चाहते हैं, तो आज के दिन पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के दौरान आपको आम के पेड़ या उसके फल को प्रणाम करना चाहिए। अगर आम के पेड़ तक जाना संभव नहीं हो, तो आम के चित्र को देखकर ही प्रणाम कर लीजिये। आज के दिन ऐसा करने से आप लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जायेंगे।

4- आज के दिन इस मंत्र का 11 बार जप करने से आपका मन कार्यों में लगाने लगेगा और आप अपने कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा भी कर पायेंगे।

5- अगर आप हर तरह के सुख-साधनों और आरोग्य की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो आज के दिन स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर देवी दुर्गा के इस मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र है-

‘देहि सौभाग्य मारोग्यं देहि मे परमं सुखम्
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषों जहि।।’

इस मंत्र का 11 बार जप करने के बाद देवी मां को प्रणाम करें। आज के दिन ऐसा करने से आपको हर तरह के सुख-साधनों और आरोग्य की प्राप्ति होगी।

Exit mobile version