News Room Post

Shirdi Sai Baba Mandir Timings Changed: शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन के समय में हुआ बदलाव, यहां पढ़ें नया शेड्यूल

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र में भी कोरोना (Maharashtra Corona) के मामलों में बढ़त देखी जा रही है। इस महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य की उद्धव ठाकरे अलर्ट है और कड़े कदम उठा रही है। ऐसे में शिरडी (Shirdi) के साईं बाबा मंदिर (Sai Baba Mandir) में दर्शन के समय में बदलाव किया गया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के कई इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और कुछ इलाकों में लॉकडाउन भी लगाया गया है। जिसे लेकर बाबा मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव किया गया है और सरकार ने नई गाइडलाइन्स जारी की गई है।

साईं बाबा मंदिर में रोजाना जितने श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आते थे, उसकी संख्या में भी कटौती की गई है। श्रद्धालु मंदिर में सुबह 6.00 बजे से रात के 9.00 बजे तक ही दर्शन कर पाएंगे। साथ ही लिमिटेड लोग ही मंदिर में आ पाएंगे।



Exit mobile version