News Room Post

Som Pradosh Vrat: सोम प्रदोष व्रत आज, जानें महत्व और पूजा विधि

shiva, lodrd shiv, pradosh vart

नई दिल्ली। आज सोम प्रदोष व्रत (Som Pradosh Vrat) है। आश्विन मास (Ashwin month) के कृष्ण त्रयोदशी का सोम प्रदोष व्रत (Som Pradosh) 4 अक्टूबर को है। सोमवार (Monday) के दिन पड़ने की वजह से इस व्रत को सोम प्रदोष व्रत भी कहते हैं। यह व्रत एकादशी के व्रत जितना ही महत्व रखता है। इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mother Parvati) की अराधना की जाती है। मान्यता है कि जो व्यक्ति प्रदोष व्रत करता है उसे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।

सोम प्रदोष व्रत मुहूर्त

आश्विन, कृष्ण त्रयोदशी
प्रारम्भ – 10:29 पी एम, अक्टूबर 03
समाप्त – 09:05 पी एम, अक्टूबर 04

सोम प्रदोष व्रत महत्व

मान्यता है कि ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। यह व्रत करने से शिव जी अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बनाए रखते हैं। बता दें कि सोमवार का दिन शिव जी का होता है। इस दिन मंदिर में शिवलिंग पर दूध चढ़ाया जाता है। साथ ही शिव जी की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। इस दिन माता पार्वती को भी पूजा जाता है। शिव जी और माता पार्वती की कृपा हमेशा अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखते हैं। इस व्रत को करने से व्यक्ति को अपने तमाम रोगों से मुक्ति मिल जाती है।

सोम प्रदोष पूजा विधि

इस दिन व्रती को सुबह जल्दी उठ जाएं। नित्यकर्मों से निवृत्त होकर स्नानादि कर लें और स्वच्छ वस्त्र पहनें। इसके बाद अपने हाथ में जल लें और प्रदोष व्रत का संकल्प करें। व्रती को पूरे दिन फलाहार करना चाहिए। फिर शाम को प्रदोष काल के शुभ मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा करें। फिर शिवजी को गंगा जल, अक्षत्, पुष्प, धतूरा, धूप, फल, चंदन, गाय का दूध, भांग आदि अर्पित करें। फिर ओम नम: शिवाय: मंत्र का जाप करें। शिव चालीसा का पाठ करें और आरती गाएं। पूजा संपन्न करने के बाद सभी घरवालों में प्रसाद बांटें। पूरी रात जागरण करें और अगले दिन स्नान कर महादेव का पूजन करें। अपनी सामर्थ्य अनुसार, ब्राह्मण को दान-दक्षिणा दें। फिर पारण कर व्रत को पूरा करें।

Exit mobile version