News Room Post

Teej 2021: इन चीजों के बिना अधूरी है हरियाली तीज की पूजा, यहां देखें पूजा सामाग्री की पूरी लिस्ट

hartalika tij

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए हरियाल तीज का व्रत काफी महत्वपूर्ण होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल हरियाली तीज, सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस साल हरियाली तीज का ये त्योहार 11 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा। सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। कई महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत भी रखती हैं। इस दिन भगवान शिव के साथ ही माता पार्वती की भी पूजा की जाती है। अगर आप चाहते हैं कि भगवान आपकी पूजा से प्रसन्न हो और आपपर उनका आर्शीवाद बना रहे तो पूजा सामाग्री में इन चीजों को जरूर शामिल करें।

ये है सामाग्री

भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की मूर्तियां बनाने के लिए काली मिट्टी, पूजा के लिए पीला कपड़ा, केले का पत्ता, शमी पत्र, जनेऊ, कच्चा सूत, धतूरा, भांग, बेलपत्र, नए कपड़े। भगवान शिव और गणेश जी के लिए कपड़ा और जनेऊ एक जोड़ी, वहीं माता पार्वती के लिए एक हरी साड़ी, सुहाग का सामान में सिंदूर, चूडियां, महौर, खोल, बिंदी, बिछुआ, मेहंदी, कुमकुम, कंघी, इत्र, 16 श्रृंगार के सामान को शामिल करें। इसके अलावा अतिरिक्त कलश, शहद, अक्षत, दूर्वा, अबीर, श्रीफल, चंदन, गाय का दूध, गंगाजल, दही, तेल, घी, कपूर, चीनी और पंचामृत। यहां इस बात का ध्यान रखें कि भगवान शिव की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल न करें। गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।

ऐसे करें पूजा

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदी कर लें। इसके बाद नए या फिर साफ वस्त्र धारण कर पूजा का संकल्प लें। इसके बाद पूजा स्थल को अच्छी तरह से साफ करके मिट्टी से भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति बनाएं। अब जहां आप उन्हें स्थापित करना चाहते हैं उस आसन पर लाल कपड़ा बिछाएं। अब पूजा की थाली तैयार करें। इसके लिए थाली में सुहाग की सभी चीजें लें और भगवान शिव और माता पार्वती को अर्पित कर दें। आखिर में तीज कथा और आरती उतारे। इस त्योहार पर महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं जो की अगले दिन तोड़ा जाता है।

हरियाली तीज 2021 शुभ मुहूर्त

हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त 10 अगस्त मंगलवार शाम 06 बजकर 11 मिनट से शुरू होकर बुधवार की शाम को 04 बजकर 56 मिनट पर खत्म होगा।

Exit mobile version