News Room Post

Pradosh Vrat 2023: इस दिन मनाया जाएगा नए साल का पहला प्रदोष व्रत, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली। नया साल 2023 शुरू हो चुका है। इस नए साल में कई त्योहार, व्रत और खास मौके हैं जो पड़ेंगे। साल का पहला प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) कल यानी 4 जनवरी 2023 बुधवार के दिन पड़ेगा। प्रदोष व्रत में भगवान शिव (Shiva) की पूजा की जाती है। शिव जी बहुत भोले होते हैं ऐसे में अगर कोई सच्चे मन से एक लोटा जल भी शिवलिंग पर चढ़ा देता है तो ये उसपर अपनी कृपा बरसा देते हैं। यही वजह है कि भगवान शिव भोलेनाथ के नाम से भी जाने जाते हैं। कहा ये भी जाता है कि जो भी प्रदोष व्रत (Budh Pradosh Vrat 2023) करता है तो शिव जी उस पर अपनी कृपा बरसाते हैं साथ ही उसकी हर मनोकामना को पूरा करते हैं। चलिए जानते हैं क्या है प्रदोष पर पूजा का शुभ मुहूर्त और कब रखा जाएगा इसका व्रत…

इस दिन रखा जाएगा बुध प्रदोष व्रत

पंचांग के अनुसार, पौष शुक्ल त्रयोदशी तिथि 3 जनवरी की रात 10 बजकर 01 मिनट से शुरू होगी जो कि अगले दिन 4 जनवरी बुधवार को रात 12:00 बजे तक रहेगी। ऐसे में बुध प्रदोष व्रत 04 जनवरी को रखा जाएगा।

बुध प्रदोष व्रत का ऐसा है पूजा मुहूर्त

साल 2023 में बुध प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2023) की पूजा 4 जनवरी को शाम 05 बजकर 37 मिनट से रात 8 बजकर 21 मिनट तक कर सकेंगे। कहते हैं शुभ मुहूर्त में पूजा करने से शिव प्रसन्न होते हैं। अगर आपकी भी कोई मनोकामना है तो शुभ मुहूर्त में शिवजी की पूजा करें।

बुध प्रदोष व्रत का क्या है महत्व

कहा जाता है कि जो भी बुध प्रदोष व्रत करता है उसी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष या ग्रह दोष है उन लोगों को तो ये व्रत (बुध प्रदोष व्रत) जरूर करना चाहिए। इस व्रत को करने से और मुहूर्त में पूजा करने से सारे रोग, दोष, कष्ट, पाप खत्म हो जाते हैं।

Exit mobile version