News Room Post

VASTU Tips: ये गलतियां आपके करियर और उन्नति में लगा सकती हैं दोष, आज से ही छोड़ दें ये आदतें

नई दिल्ली। हर शख्स की जिंदगी में नौकरी और तरक्की दोनों ही होना बहुत जरूरी हैं। यहीं चीजें लोगों को आगे बढ़ने और जिंदगी को सही ढंग से जीने का हौसला देती हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप मेहनत तो बहुत करते हैं लेकिन उसका फल नहीं मिलता और अगर मिलता भी है तो वो ऊंट के मुंह में जीरे के जैसा होता है। जाने-अनजाने में हम कुछ ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं तो हमारी तरक्की में बाधा बनती हैं। घर हो या ऑफिस कुछ चीजें  नेगेटिविटी की वजह से माहौल को तनावपूर्ण बनाती हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताएंगे जो आपकी तरक्की में बाधा बन सकती हैं। साथ ही आप कैसे उससे छुटकारा भी पा सकते हैं।

नुकीली टेबल– अगर आप ऑफिस या घर किसी भी जगह से काम करते हैं तो सबसे जरूरी बात जिसका आपको ध्यान रखना है कि मीटिंग टेबल के किनारे नुकीला या चोंचदार ना हो। ये आपकी उन्नति को बाधित कर सकते हैं। मीटिंग के लिए गोल टेबल का ही इस्तेमाल करें।

सिर के ऊपर ना हो कोई बीम– आफिस में सीटिंग आपके हिसाब से नहीं होती है तो कई बार ऐसा होता है कि सिर के ऊपर बीम या साइड पिलर होता है। अगर आप भी किसी ऐसी जगह पर ही बैठते हैं तो आज ही अपनी सीट को बदल दें क्योंकि ये आपकी तरक्की में बाधा बन सकता है। वहीं ऑफिस की वर्किंग टेबल हमेशा आयतकार ही होनी चाहिए गोल नहीं।

वर्किंग टेबल पर रखें शीशा– काम करते हुए आस-पास का माहौल बेहद मायने रखता है। वातावरण भी काम की उन्नति और कमी को प्रभावित करता है। निगेटिव माहौल से बाहर निकले के लिए वर्किंग टेबल पर शीशा लगा सकते हैं। अगर शीशा रखना संभव नहीं है तो आप क्रिस्टल बॉल या पिरामिड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कुर्सी के चुनाव पर भी दें ध्यान– टेबल के अलावा कुर्सी का भी अपना बहुत महत्व है। कुर्सी की पीठ कभी भी ऑफिस के मेन एंट्रेंस की तरफ नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा कुर्सी की सीटिंग ऊंची होनी चाहिए।

Exit mobile version