News Room Post

Chaitra Navratri 2021: चैत्र नवरात्रि में करेंगे ये उपाय तो कर्ज के बोझ से मिलेगी मुक्ति

नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का आज पांचवा दिन है। ये शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा (Worshipping goddess durga) करने का त्योहार है। नवरात्रि में 9 दिन मां के 9 रुपों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि अगर कोई नवरात्रि में सच्ची श्रद्धा से मां की आराधना करता है तो माता रानी उसके जीवन को सफल करती हैं साथ ही उसके जीवन की सभी बाधाएं भी दूर हो जाती हैं।

अगर आपके जीवन से आर्थिक समस्या दूर नहीं हो रही या कर्ज का बोझ कम नहीं हो रहा, तो आपको चैत्र नवरात्रि में कुछ उपाय करने होंगे। जो हम आपको नीचे लेख में बताने जा रहे हैं। अगर आप इन उपायों को करेंगे तो आपको घर बैठे-बैठे कर्ज के बोझ से मुक्ति मिल जाएगी।

कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए आसान उपाय

1- कर्ज के बोझ से छुटकारा चाहते हैं तो आटे के इस उपाय को जरूर आजमाएं। साफ और शुद्ध पानी से थोड़ा सा आटा गूंथें और उसकी एक लोई बनाकर उसे बहते पानी में प्रवाहित कर दें। कहा जाता है कि करने से मां की कृपा प्राप्त होती है और जल्द ही सकारात्मक परिणाम मिलते हैं।

2- कर्ज से छुटकारा पाने के लिए कमल गट्टे का भी उपयोग किया जाता है। इसके लिए आप कमल गट्टे को पीस लें और उसमें देसी घी से बनी सफेद रंग की बर्फी मिलाकर हवन में 21 बार आहूतियां दें।

3- चैत्र नवरात्रि के दौरान केले के पेड़ की जड़ में चावल, रोली, फूल, पानी आदि अर्पित करें और नवरात्रि के नवमी वाले दिन इसी पेड़ की थोड़ी सी जड़ लाकर अपनी तिजोरी में रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है और कर्ज से छुटकारा मिलता है।

4- सफेद रंग के एक कपड़े में गुलाब के पांच फूल, एक चांदी का टुकड़ा, थोड़ा सा चावल और गुड़ रखकर कपड़े को बांध दें। 21 बार गायत्री मंत्र का पाठ करें लेकिन सही उच्चारण के साथ और कर्ज मुक्ति की कामना करते हुए इस कपड़े को पानी में बहा दें। ऐसा करने से कर्ज के बोझ से छुटकारा मिलेगा।

Exit mobile version