News Room Post

Astro Tips: दिन अच्छा करने के लिए सुबह-सुबह नहीं ढ़ूंढ़ना पड़ेगा लकी फेस, इन मंत्रों के जप से भी हो सकता है आपका शुभ दिन

नई दिल्ली। सभी लोगों की इच्छा होती है कि उनका पूरा दिन अच्छा बीते। इसके लिए लोग जाने क्या-क्या उपाय भी करते हैं। जैसे लकी लोगों का चेहरा देखना, सुबह उठते ही सबसे पहले भगवान के दर्शन करना आदि। सभी लोगों की चाह होती है कि आज वो जिन कामों को हाथ में लेकर निकले हैं वो सभी पूरे हों। पूरा दिन टेंशन फ्री और खुशनुमा बीते। हिन्दू शास्‍त्रों में भी दिन की शुरुआत अच्छी करने के कुछ खास उपाय बताए गए हैं। जिन्हें अपनाकर आप अपना दिन तो अच्छा कर ही सकते हैं इसके अलावा लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है। कहा जाता है कि बिस्तर छोड़ने से पहले ईश्वर का वंदन करने और कुछ मंत्रों का जाप करने से काफी लाभ मिलता है, तो कौन से हैं वो मंत्र जो हमारा दिन अच्छा बना सकते हैं आइये जानते हैं…

1.गीता में बताए गए उपाय के अनुसार, मनुष्‍य को सुबह उठकर बिस्‍तर छोड़ने से पहले अपनी हथेलियों के दर्शन करते हुए इस मंत्र का जप करना चाहिए।

कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती।
करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम्।

इस मंत्र का भावार्थ ये है कि हथेलियों के आगे के भाग में मां लक्ष्‍मी, मध्‍य भाग में मां सरस्‍वती और मूल में भगवान परमब्रह्म निवास करते हैं। सुबह के समय मैं इन सभी का दर्शन करके उन्हें प्रणाम करता हूं। मेरा प्रणाम स्‍वीकार करें।

2.सुबह उठकर बिस्‍तर छोड़ने से पहले और जमीन पर पैर रखने से पहले धरती माता को स्‍पर्श करते हुए इस मंत्र का जप कर सकते हैं।

सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित:
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यतिं न संशय:

इसका मंत्र का अर्थ है कि हे धरती मां मैं तुम्‍हें प्रणाम करता हूं। मनुष्‍य को तुम्‍हारा प्रसाद प्राप्त होता है, इससे सभी समस्‍याओं से छुटकारा मिलता है। साथ ही हमें धन, धान्‍य और पुत्र की भी प्राप्ति होती है।

Exit mobile version