News Room Post

Lord Shiva Puja: सोमवार के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए करें इन मंत्रों का जाप, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति

नई दिल्ली। सोमवार का दिन भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है। इस दिन बम भोले की पूजा की जाती है, जिससे वो प्रसन्न होकर भक्तों की मनवांछित इच्छा पूरी करते हैं। इस दिन भोलेनाथ प्रसन्न होकर सारे बिगड़े काम बना देते हैं। मान्यता है कि अगर आप भगवान शिव को खुश करना चाहते हैं तो सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए। इस दिन भगवान शंकर के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल चढ़ाना चाहिए। अगर आप भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो उनके कुछ शक्तिशाली मंत्रों का जाप कर सकते हैं।

सोमवार के दिन भगवान शिव को घी, शक्कर और गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए। इसके बाद धूप, दीप से आरती करनी चाहिए।इसके बाद प्रसाद को गुरुजनों, बुजुर्गों और परिवार, मित्र सहित ग्रहण करें।

भगवान शिव के शक्तिशाली मंत्र

शिव मुल मंत्र

ॐ नमः शिवाय॥

महा मृत्युंजय मंत्र

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

रुद्र गांयत्री मंत्र

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि
तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

इस दिन शिवजी पर खास तौर से चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल चढ़ाने चाहिए। ये सभी चीजें भगवान शिव की प्रिय हैं। इन्हें चढ़ाने पर भोलेनाथ खुश होकर अपनी कृपा बरसाते हैं। मान्यता है कि सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

Exit mobile version