News Room Post

Rakshabandhan 2022: पूर्णिमा तिथि को ही मनाना चाहते हैं रक्षाबंधन लेकिन भद्रा काल कर रहा परेशान? 11 अगस्त के इन मुहूर्तों पर बांधी जा सकती है राखी?

नई दिल्ली। रक्षाबंधन के पर्व में अब मात्र कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। लेकिन अभी तक इसकी तारीखों में कंफ्यूजन बना हुआ है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर किस दिन राखी का त्योहार मनाएं। तारीखों के कंफ्यूजन की वजह से लोग ये भी नहीं तय कर पा रहे हैं कि ऑफिस से आखिर छुट्टी किस दिन लें। कुछ लोगों का कहना है कि राखी का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा, तो वहीं कुछ लोग 12 अगस्त को मनाने की बात कर रहे हैं। तो आइए आज आपकी इस असमंजस की स्थिति को दूर करते हुए बताते हैं कि राखी के पर्व की सही तिथि आखिर कौन सी है? ज्योतिषियों के अनुसार, राखी का त्योहार 11 और 12 दोनों को मनाया जा सकता है। लेकिन इसके समय और मुहूर्त का ध्यान रखना पड़ेगा। वैसे तो सामान्य तौर पर रक्षाबंधन का पर्व सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, इस बार ये तिथि 11 अगस्त को पड़ रही है और ये तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 37 मिनट शुरू होकर अगले दिन यानी 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 06 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। लेकिन दौरान भद्रा नक्षत्र भी लग रहा है, जिसमें राखी बांधना वर्जित है। ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि राखी का त्योहार कब मनाया जाए। तो अगर आप 11 अगस्त को राखी का त्योहार मनाने की सोच रहे हैं, तो आइये आपको बताते हैं कि इस दिन राखी बांधने का सही मुहूर्त क्या है..

शुभ मुहूर्त?
1.11 अगस्त, गुरूवार को 11:30 बजे से 12:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। इस हिसाब से 1 घंटे के समय भीतर बहनें भाइयों को राखी बांध सकती हैं।

2.इसके बाद दोपहर के समय 02 बजकर 39 मिनट से लेकर 03 बजकर 32 मिनट तक विजय मुहूर्त लग रहा है। इस दौरान भी 53 मिनट के भीतर अपने भाई को राखी बांध सकती हैं।

3.11 अगस्त के ही दिन शाम को भद्रा काल समाप्त होकर अमृत काल लग जाएगा, जो 06 बजकर 55 मिनट से 08 बजकर 20 मिनटतक रहेगा। इस 01 घंटे 25 मिनट के शुभ मुहूर्त के दौरान आप अपने भाई को राखी बांध सकतीहैं।

Exit mobile version