News Room Post

Shardiya Navratri 2021: कब और कैसे करें शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन…

kanya poojan

नई दिल्ली। शास्त्रों में नवरात्र (Navratri 2021) के दौरान कन्या का पूजन (Kanya Pujan) का खास महत्व है। इस दौरान कन्या पूजन अवश्य करना चाहिए। अष्टमी (Ashtami) और नवमी (Navami) को कन्या पूजन किया जाता है। लेकिन इस समय सभी व्रतियों के लिए समस्या है कि वो कैसे अपने घर कन्या को आमंत्रित करे। इस कठिन समय में आप घर के बाहर से कन्या को आमंत्रित किए बिना कैसे कन्या पूजन कर सकते हैं।

इस नवरात्र में जब आप घर के बाहर से कन्‍याओं को अपने घर में आमंत्रित नही कर सकते हैं तो ऐसे में आप कन्या पूजन के लिए अपने घर की बेटी, भतीजी और अन्य कन्याओं को भोजन करवाकर उनका पूजन करें। लेकिन पूजन से पहले आप हाथ में जल लेकर यह संकल्प करें कि नवरात्र में कन्या पूजन के लिए मैं अपनी पुत्री को देवी मानकर उनका पूजन करता या करती हूं।

कन्या को मीठा भोजन कराएं और जो भी दान देना हो उन्हें देवी भाव से ही भेंट करें। उस भेंट पर आप अपना अधिकार ना दिखाएं। नवरात्र के दौरान कन्या का अपमान ना करें।

पूजा का शुभ मुहूर्त

इस बार (7 अक्टूबर) घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा जो सुबह 7 बजकर 7 मिनट तक रहेगा।

Exit mobile version