News Room Post

Anant Chaturdashi 2023: 27 या 28 सितंबर कब है अनंत चतुर्दशी? जानें पूजा के शुभ मुहूर्त से लेकर पूजाविधि और महत्व सबकुछ

नई दिल्ली। भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2023) के नाम से जानी जाती है। ये दिन खास तौर पर भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन विधि पूर्वक मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है साथ ही व्रत भी …

Anant Chaturdashi 2023 Date

नई दिल्ली। भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2023) के नाम से जानी जाती है। ये दिन खास तौर पर भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन विधि पूर्वक मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है साथ ही व्रत भी रखा जाता है। इस साल 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी। इस दिन गुरुवार है। अनंत चतुर्दशी के दिन प्रथम पूज्य गणेश का विसर्जन भी किया जाता है ऐसे में इस दिन की महत्ता और भी बढ़ जाती है। अनंत चतुर्दशी 2023 (Anant Chaturdashi) को लेकर मान्यता है कि जो भी विष्णु जी को इस दिन विधि पूर्वक उपासना के बाद रक्षा सूत्र बांधता है तो उस व्यक्ति के सभी काम बनने लगते हैं। रुके हुए कामों में गति आने लगती है। चलिए जानते हैं इस साल अनंत चतुर्दशी पर क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त, कैसे करनी है पूजा और क्या है इसका महत्व…

कब है अनंत चतुर्दशी? (Anant Chaturdashi 2023 Kab Hai)

भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 27 सितंबर को रात 10 बजकर 18 मिनट से शुरू हो रही है। ये तिथि अगले दिन 28 सितंबर शाम 6 बजकर 49 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से अनंत चतुर्दशी इस साल 2023 में 28 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी।

अनंत चतुर्दशी पर इस तरह से करें पूजा

क्या है अनंत चतुर्दशी का महत्व

अनंत चतुर्दशी के दिन श्रीहरि और मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करने से व्यक्ति लंबी बीमारी से छुटकारा पाता है। ऐसे लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होने लगता है। जिन लोगों के घरों में सुख शांति कम हो गई हो उन्हें भी इस दिन व्रत और पूजा-पाठ जरूर करनी चाहिए। धन-संपत्ति में फायदे के लिए भी आप इस दिन विष्णु जी की पूजा और श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करें। आपको शुभ फल प्राप्त होंगे।

Exit mobile version