News Room Post

Sawan Putrada Ekadashi 2023: 27 या 28 कब है सावन पुत्रदा एकादशी, जानिए पूजा विधि और व्रत पारण का समय

Devshayani Ekadashi 2023

नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि (Ekadashi 2023) को खास महत्व दिया जाता है। ये दिन भगवान श्री हरि विष्णु (Shri Vishnu) को समर्पित होता है। एक माह में दो एकादशी तिथि पड़ती है। इस तरह से साल में कुल 24 एकादशी मनाई जाती है। इन सभी एकादशियों का अपना एक अलग महत्व होता है। वैसे तो हर एकादशी ही खास होती है लेकिन पुत्रदा एकादशी (putrada ekadashi 2023) खास मानी जाती है। पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi) भी साल में दो बार मनाई जाती है। पहली एकादशी पौष में मनाई जाती है और दूसरी सावन में। सावन माह की एकादशी को श्रावण पुत्रदा एकादशी (Sawan Putrada Ekadashi 2022 Date) के नाम से जाना जाता है। कई जगहों पर इसे पवित्रा एकादशी भी कहते हैं। कहा जाता है कि इस एकादशी के दिन व्रत करने और विष्णु जी की पूजा करने से विष्णु जी का आशीर्वाद मिलता है साथ ही निस्ंतान दंपत्ति को संतान प्राप्ति होती है। चलिए जानते हैं कब है पुत्रदा एकादशी और क्या है इस दिन मुहूर्त…

कब मनाई जाएगी पुत्रदा एकदाशी (Sawan Putrada Ekadashi 2022 Date)

इस साल सावन माह की पुत्रदा एकदाशी 27 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन रविवार है।

सावन माह की पुत्रदा एकदाशी का क्या है शुभ मुहूर्त (Sawan Putrada Ekadashi 2023 Muhurat)

सावन माह की पुत्रदा एकदाशी के शुभ मुहूर्त की बात करें तो एकादशी तिथि 27 अगस्त को सुबह 12:8 मिनट से शुरु हो जाएगी और 27 अगस्त को ही रात 9 बजकर 32 मिनट पर खत्म होगी।

कब करें भगवान विष्णु की पूजा (Sawan Putrada Ekadashi shubh muhurat 2023)

इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7:33 से शुरु होगा जो कि सुबह 10:46 तक रहेगा।

सावन माह की पुत्रदा एकादशी व्रत का कब करें पारण (vrat paran timing)

अगर आपने भी सावन माह की पुत्रदा एकादशी व्रत रखना है तो इसका पारण आप अगले दिन 28 अगस्त 2023 को सुबह 5 बजकर 57 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 31 मिनट तक कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए लेख की जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। NewsroomPost इस तरह की किसी जानकारी का दावा नहीं करता है।

Exit mobile version