News Room Post

जानें घर में कहां पर लगाएं क्रासुला का पौधा ?

money plant

नई दिल्ली। क्रासुला का पौधा (Crassula Plant) यदि घर के अंदर लगा रहें हैं तो इसे पौधे को उत्तर दिशा (North Direction) में लगाए। यह वह स्थान है जहां से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।

इसी स्थान में धन के स्वामी कुबेर का भी निवास स्थान होता है। यदि घर के बाहर इस पौधे को लगाते हैं तो उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा ( North or North-East Direction) में लगाए। आपके पास स्थान का अभाव है तो घर के मुख्य द्वार के दाहिने ( Right gate side) स्थान पर लगाए।

क्रासुला पौधे के लाभ

–इसे घर में लगाने से धन की प्राप्ति होती है।

–इस पौधे को घर में रखने से परिवार के सदस्यों के मध्य मानवीय मूल्यों का संचार होता है।

–यह पौधा सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है और नकारात्मक ऊर्जा का निषेध करता है।

–यह पौधा मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

–घर के अंदर इस पौधे को लगाने से पारिवारिक संबंध में मधुरता लाने में मदद करती है।

–गुलाबी फूल वाला पौधा दाम्पत्य जीवन में रोमांस बढ़ा देता है तथा मन मुटाव को दूर करता है

–सफ़ेद रंग के फुल वाला पौधा परिवार में अमन शांति बढ़ाता है।

–यह घर के वास्तु दोष को कम करता है।

Exit mobile version