News Room Post

Happy Kartik Purnima 2021: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। आज देश भर में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) मनाई जा रही है। हिंदू धर्म में इसका काफी महत्व है। इस दिन दान-पुण्य किया जाता है। साथ ही इस दिन गंगा स्नान का भी काफी महत्व है। अगर आप किसी कारण गंगा नदी में स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो घर में नहाने के पानी में गंगाजल डाल कर स्नान करें। कार्तिक मास (Kartik month) की शुक्ल पक्ष तिथि को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाती है।

इस खास दिन की शुभकामनाएं आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को दे सकते हैं। ऐसे में आइये यहां से भेजें अपनों को बधाई संदेश…

खुशी हर रात चांद बनकर आए,

दिन का उजाला शान बनकर आए,

कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,

यह कार्तिक पूर्णिमा ऐसी सौगात लेकर आए

Happy Kartik Purnima

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना

जीवन में नई खुशियों को लाना

दुःख दर्द अपने भूलकर

सबको गले लगाना, सबको गले लगाना

आपको देव दिवाली की शुभकामनाएं!!

Happy Kartik Purnima

धन की वर्षा हो इतनी की

हर जगह आपका नाम हो

दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो

यही शुभकामना है हमारी

कार्तिक पूर्णिमा की बधाई

Happy Kartik Purnima

दीप जलते जगमगाते रहे

हम आपको आप हमें याद आते रहे

जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी

आप चाँद की तरह जगमगाते रहे

आप सभी को कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं!!

Happy Kartik Purnima

Exit mobile version