News Room Post

Ahoi Ashtami 2021: अहोई अष्टमी में पूजा से पहले व्रती महिलाएं न करें ये गलतियां

नई दिल्ली। आज अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami) का व्रत मनाया जा रहा है। ये व्रत संतान की लंबी आयू और खुशहाल जीवन के लिए मनाया जाता है। हर साल ये व्रत कार्तिक मास (Karthik Month) के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है। ये व्रत करवा चौथ के तीन दिन बाद किया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती और उनके पुत्रों की भी पूजा की जाती है।

रात को तारों को अर्घ्य देकर ये व्रत खोला जाता है। इससे पहले शुभ पूजा मुहूर्त में अहोई माता का पूजन किया जाता है। वहीं शुभ मुहूर्त में अहोई माता की पूजा करने से पहले कुछ नियम होते हैं, जिन्हें आपको जानना काफी जरूरी है।

पूजा से पहले न करें ये गलतियां

— अहोई अष्टमी के दिन व्रती महिलाओं को मिट्टी से जुड़ा कोई काम नहीं करना चाहिए।

— इस दिन किसी भी नुकीली चीज जैसे चाकू और कैंची का इस्तेमाल न करें।

— व्रती महिलाएं आज के दिन काले या गहरे नीले रंग के वस्त्र न पहनें।

— व्रती महिलाएं ध्यान दें कि खानें में प्याज-लहसुन आदि का प्रयोग न करें।

Exit mobile version