News Room Post

Lohri 2022: लोहड़ी पर ऐसे करें पूजा, इस मंत्र का भी करें जाप

नई दिल्ली। आज 13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाजा जा रहा है। ये त्योहार एक-दूसरे से मिलने-मिलाने और खुशियां बांटने का है। पंजाब और हरियाणा में खास तौर पर इस त्योहार की धूम देखने को मिलती है। किसान इस दिन को अपने नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के रूप में मनाते हैं। लोहड़ी के दिन अग्नि और महादेवी की पूजा की जाती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे आपको इस दिन किस तरह से पूजा करनी चाहिए जिससे आपको इस पूजा का पूरा फल मिले…

लोहड़ी पर इस तरीके से करें पूजा (Lohri Puja vidhi)

1- घर की पश्चिम दिशा में पश्चिममुखी होकर काले कपड़े पर महादेवी की तस्वीर को स्थापित करें और इनका पूजन करें।

2- सरसों के तेल का दीया जलाएं, लोहबान से उन्हें धूप दिखाएं, अब सिंदूर, बेलपत्र चढ़ाएं।

3- अब उन्हें रेवड़ियों का भोग लगाएं।

4- इसके बाद सूखे नारियल के गोले में कपूर डालकर अग्नि प्रज्वलित करें। अब इस अग्नि में रेवड़ियां, मूंगफली और मक्का डालें।

5- इसके बाद 7 बार इस अग्नि की आप परिक्रमा करें।

6- लोहड़ी पूजा के साथ ही इस मंत्र का भी जाप करें। ये मंत्र है ॐ सती शाम्भवी शिवप्रिये स्वाहा।

Exit mobile version