News Room Post

Somwar Ke Totke: सोमवार के दिन इस समय करें भगवान शिव की पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना

shiv ji...

नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में हफ्ते का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित है। ऐसे ही सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। भगवान शिव को भोले भंडारी, बाबा बर्फानी, डमरू वाले के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं शिवजी काफी भोले हैं और पूजा मात्र से ही भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। यही वजह है कि उनका नाम भोले भंडारी पड़ा। शिवजी को प्रसन्न करना काफी आसान है। यही वजह है कि सुर हो या असुर, जो भी उनकी सच्चे मन से पूजा करता है उसपर वो अपनी असीम कृपा बरसाते रहे हैं।

किस समय शिव की पूजा होती है ज्यादा फलदायी

वैसे तो सोमवार के दिन शिवजी की दो वक्त (सुबह और शाम) पूजा का विधान है लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस समय पर शिव की आराधना करना ज्यादा फलदायी होता है। अगर नहीं तो बता दें कि सुबह के मुकाबले शाम के समय की गई पूजा से ज्यादा फलदायी होती है। शाम को की गई शिव (Lord Shiv Puja) पूजा से आपको उनके साथ ही माता पार्वती की भी कृपा मिलती है।

पूजा के दौरान जरूर करें शिव चालीसा का पाठ (Shiv Chalisa)

दोहा भी पढ़ें…

Exit mobile version