News Room Post

Bahula Chaturthi 2022: बहुला चतुर्थी पर ऐसे करेंगे विघ्नहर्ता की पूजा, तो प्राप्त होंगे दोगुने फल

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी देवता माने जाते हैं और सभी भगवानों के लिए कोई न कोई दिन निर्धारित किया गया है। आज इन देवों में सर्वप्रथम पूजनीय भगवान गणेश का दिन है। यानी आज विघ्नहर्ता को समर्पित बहुला चतुर्थी है। ये पर्व हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि की शुरूआत रविवार यानी 14 अगस्त की रात 10:35 से हो चुकी है, जो आज यानी 15 अगस्त सोमवार की रात 9:01 पर समाप्त हो जाएगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, आज पूरे दिन गजकेसरी का योग रहेगा। ऐसे में बहुला चतुर्थी की पूजा पूरे दिन की जा सकती है।

पूजा-विधि-

1.महिलाएं सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करने के बाद श्री गणेश के सामने जाकर उन्हें प्रणाम कर व्रत का सकल्प लें।

2.इसके बाद उन्हें धूप, दीप, गंध, पुष्प, प्रसाद आदि अर्पित करें।

3.इस दिन मौन व्रत रखना अत्यंत शुभ होता है।

4.मौन व्रत न रख सकें तो चंद्रोदय होने से पहले तक कम से कम बोलें।

5.शाम की पूजा में चंद्रमा के उदय होने के उदय होने के बाद शंख में दूध, दूर्वा, सुपारी, गंध, अक्षत आदि अर्पित कर भगवान श्रीगणेशजी का पूजा करें।

6.इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करने से सभी प्रकार के संकटों से छुटकारा मिलता है। साथ ही संतान सुख भी प्राप्त होता है।

7.इसके अलावा, पूजा करते समय इन मंत्रों का उच्चारण करने से दोगुने फल प्राप्त होते हैं।

Exit mobile version