News Room Post

Manish Kashyap: मनीश कश्यप की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, ये है वजह

नई दिल्ली। यूट्यूबर मनीश कशयप की सुरक्षा में लगे चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, इन पुलिसकर्मियों पर सुरक्षा के दौरान कोताही बरतने का आरोप है। इस बीच जेल से बाहर निकलने के दौरान मनीश कश्यप ने लालू यादव के परिवार पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं चारा चोर का बेटा नहीं हूं। मैं फौजी का बेटा हूं। मेरे दादा जी चीन से युद्ध लड़े थे, तो वहीं मेरे पिताजी ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ा था। आज मेरी मां की आंखों में आंसू है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिस दिन मैं जेल से बाहर आऊंगा, तो किसी भी मां की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा। इन लोगों को सरकार चलाने नहीं आती है। हम जेल से बाहर निकलते ही सरकार बनाएंगे तो बताऊंगा कि सरकार कैसे चलाई जाती है। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों की पिटाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में फिर से बिहारी श्रमिकों की पिटाई की गई, लेकिन किसी ने भी उनके हक में आवाज नहीं उठाई। सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।

उधर, बीते दिनों बिहार में 13 हजार का पुल ध्वस्त हो गया। जिसमें एक इंजीनियर की दब कर मौत हो गई, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। जिसे लेकर भी गंभीर सवाल उठते हैं। इस बीच मनीश कश्यप ने बिहार जेल की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जेल द्वारा उपलब्ध कराई गई गाड़ी तक नहीं चलती है। यह भी टूटी फूटी है। थोड़ी देर तक चलती है और इसके बदा रुक जाती है। इस सरकार में तो सबकुछ रूका ही हुआ है। इस बीच मनीश ने बिहार पुलिस को भी आड़े हाथों लिया जिसमें उन्होंने कहा कि ये सभी कांस्टेबल ईमानदार हैं। बेईमान तो वो लोग हैं, जो कि आला दर्जे के पद पर आसीन हैं, लेकिन सिस्टम ने सबको पंगु बनाकर रखा हुआ।

इस दौरान मनीष ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ एनएसए लगाने की मांग की। मनीश ने कहा कि इन लोगों ने मेरे खिलाफ एनएसए लगा दिया, लेकिन उदयनिधि पर नहीं लगाया। बता दें कि बीते दिनों मनीश कश्यप की मां ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उदयनिधि के खिलाफ रासूका लगाने की मांग की थी। बहरहाल, मनीश कश्यप के प्रकरण ने बिहार की राजनीति में उबाल लाकर रख दिया है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version