News Room Post

Video: युवक ने कबाड़ हो चुके स्कूटर से बनाया ऐसा जुगाड़, देख कर फैन हुए आनंद महिंद्रा

Anand Mahindra

नई दिल्ली। भारत को जुगाड़ू देश कहा जाता है क्योंकि हर भारतीय चीजों को अपनी जरूरत के मुताबिक बदल लेता है। टूटी-फूटी चीजों को भी इस्तेमाल में लाना भारतीय अच्छी तरह से जानते हैं। कई बार तो जुगाड़ से बनाई गई चीजें हमें हैरान कर देती हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कबाड़ हो चुके स्कूटर का ऐसा जुगाड़ बनाया गया है कि लोग इसे देखने के बाद तारीफ करते नहीं थक रहे। खुद महिंद्रा समूह (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने इस वीडियो को शेयर किया है।

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Viral Post) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर ही वो ऐसे वीडियो शेयर करते हैं जिसे देखने के बाद लोगों के बीच वो चर्चा में आ जाते हैं। इस वक्त भी कुछ ऐसा ही हुआ जब आनंद महिंद्रा ने एक स्कूटर का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में कबाड़ हो चुके स्कूटर का जुगाड़ बनाकर सामान 2 से 3 मंजिल तक पहुंचाया जा रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद हैरान हो गए हैं। आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘इसीलिए ही उन्हें ‘पॉवर’ट्रेन कहा जाता है। इंजन की पावर का कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर इसकी जगह ई-स्कूटर हो तो ये और भी बेहतर (और शांत!) होगा।’

आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स स्कूटर पर बैठा हुआ है। स्कूटर काफी टूटा-फूटा है। यहां तक की स्कूटर का पिछला पहिया ही नहीं है। स्कूटर के पिछले पहिए की जगह एक लोहे का पाइप लगा हुआ है। जब स्कूटर ऑन करके रेस दी जाती है तो उस पाइप के सहारे बंधी रस्सी खिंचने लगती है। और सामान उपर कई मंजिल तक चढ़ाया जाता है। कबाड़ स्कूटर का ये इस्तेमाल लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग वीडियो को देखने के बाद हैरान तो हैं ही साथ ही तारीफ भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट करते हुए लिखा, ‘आवश्कता ही आविष्कार की जननी है’। एक यूजर ने तो लिखा है कि इसी वजह से तो भारत को जुगाडू देश कहा जाता है क्योंकि यहां हर चीज संभव है।

Exit mobile version