News Room Post

ऑटो सेक्टर में कदम रखेगी दिग्गज कंपनी Apple, 2024 तक शुरू हो सकता है उत्पादन

अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी ऐपल (Apple) आईफोन, आईपैड और मैकबुक के बाद अब कार लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि साल 2024 तक कंपनी अपनी कारों (Apple Cars) का उत्पादन शुरू कर सकती है। बता दें कि ऐपल ने पहले ही मार्केट में अपनी खास जगह बना रखी है।

apple car2

नई दिल्ली। अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी ऐपल (Apple) आईफोन, आईपैड और मैकबुक के बाद अब कार लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि साल 2024 तक कंपनी अपनी कारों (Apple Cars) का उत्पादन शुरू कर सकती है। बता दें कि ऐपल ने पहले ही मार्केट में अपनी खास जगह बना रखी है। ऐसे में ऑटो सेक्टर में कदम रख ये कंपनी और ऊंचाइयों पर पहुंच सकती है।

दरइसल, कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने अपनी योजना शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि साल 2024 तक ऐपल की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में आ जाएगी। खाय बात ये है कि कंपनी अपनी कारों के लिए भी खुद ही बैटरी टेक्नॉलजी डिवेलप कर रही है। इससे फायदा ये होगा कि एक तो इससे लागत कम लगेगी। दूसरा कार बेहतरीन माइलेज दे सकती है।

190 लोगों की बनी टीम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी ऐपल ने खुद इस प्रोजेक्ट का ऐलान सार्वजनिक नहीं किया है। साल 2018 में ऐपल के पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी डोग फील्ड कंपनी में लौट आए। जिसके बाद उन्होंने इस ऑटो प्रोजेक्ट की कमान संभाली। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में 190 लोगों की टीम बनाई है।

आपको बता दें कि कंपनी के स्मार्टफोन ऐपल ने देश और विदेशों में अपनी अलग पहचान बनाई है। कंपनी ने कई शानदार स्मार्टफोन उपलब्ध कराएं हैं। ऐसे में कंपनी की इलेक्ट्रिक कार से खास उम्मीदें हैं।

Exit mobile version