News Room Post

Audi Q2 Launch : ऑडी ने भारत में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी क्यू2 की लॉन्च, जानें कीमत

audi q2

नई दिल्ली। लक्जरी कार निर्माता ऑडी इंडिया (Audi India) ने शुक्रवार को अपनी नई ऑडी क्यू2 (Audi Q2) एसयूवी लॉन्च कर दी है। यह कार 2.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 190 हार्सपावर की ताकत देती है।

कीमत और खासियत

इस कार में चालक और सवारी के लिए अलग-अलग तापमान नियंत्रण की सुविधा है। इस कार की कीमत 34.99 लाख रुपये है। कंपनी के मुताबिक ऑडी क्यू2 में शानदार लगेज कैपेसिटी है। इस कार में वैसे तो 405 लीटर की क्षमता है लेकिन इसे 1050 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

बता दें कि Q8, A8L, RS7, RSQ8 के बाद Q2 जर्मन कार निर्माता की ओर से ये पांचवीं पेशकश है। कार निर्माता का कहना है कि ऑडी Q2 को खासतौर पर दैनिक उपयोग और परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया है। ऑडी क्यू2 भारत में कंपनी की सबसे छोटी और सबसे सस्ती SUV होगी।

Exit mobile version