News Room Post

Auto News : NISSAN की इस SUV की बाजार में बढ़ी डिमांड तो कंपनी ने इतनी ज्यादा बढ़ा दी कीमतें

नई दिल्ली। भारत में ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ने कुछ समय पहले अपनी एक बजट SUV कार को लॉन्च किया था। यह SUV इस वक्त में भारतीय बाजारों में आम आदमी के लिए उपलब्ध है। NISSAN ने अपनी मिड साइज़ एसयूवी निसान मैग्नाइट को लॉन्च किया था। मार्केट में लॉन्च होने के बाद ग्राहकों से इस कार को बहुत प्यार मिला। इस कार को खरीदने वालों ने ताबड़तोड़ बुकिंग्स की, जिसके जरिए कंपनी को भी काफी फायदा हुआ। निसान मैग्नाइट को लोग उसके मस्कुलर लुक और बेहतरीन डिजाइन की वजह से ज्यादा पसंद करते हैं। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में निसान ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प है।

5.97 लाख से शुरू होती है इस बजट SUV की कीमत

वहीं अगर आपको एक बजट कार की तलाश है तो इसको खरीदने की दूसरी सबसे बड़ी वजह गाड़ी की प्राइस भी है। मैग्नाइट की एक्स-शोरूम कीमतें 5.97 लाख से शुरू होती हैं और 10.38 लाख रुपये तक जाती हैं। हालांकि, कंपनी ने अगल महीने नवंबर से इस कार के कुछ वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने कितना और किस वैरिएंट पर प्राइस हाइक करने का प्लान बताया है।

अगर ये दो वैरिएंट लिए तो बढ़ेगी कीमत

आपको बता दें कि कार के लांच के वक्त कंपनी ने सबसे ज्यादा प्राइस हाइक मैग्नाइट के 1.0L नॉर्मल पेट्रोल XV Manual वैरिएंट में किया है। कंपनी ने इसके XV Manual की कीमत में 16,400 रुपये की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने इसके प्राइस में 2.15 फीसद की वृद्धि की है। सबसे बड़ा मूल्य परिवर्तन देखा गया। तो अगर आप भी इस साल के अंत तक एक नई एसयूवी कार लेने का विचार कर रहे हैं, तो यह डील आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है।

Exit mobile version