News Room Post

Auto News : ये CNG कार दे रही है 26 का माइलेज और पूरा परिवार मजे से करेगा ट्रेवल, देखें सस्ती कीमत की दो धांसू 7 सीटर CNG कारें

नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इस वक्त बजट में CNG कारों की बड़ी डिमांड है। मध्यमवर्गीय परिवारों की पहली पसंद CNG कार ही है। अभी तक बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रिक कारें बेहद महंगी है इसीलिए लोग अभी CNG कार को ही लेना पसंद करते हैं। पूरे देश में अभी 20 से अधिक CNG कारें बिक्री पर हैं। लेकिन, अभी भी 7 सीटर सीएनजी कारों की भारतीय बाजार में काफी कमी है। अगर आप एक 7 सीटर सीएनजी कार की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां 6/7-सीटर सीएनजी कार सेगमेंट में मौजूद दो बेहतरीन विकल्प एर्टिगा सीएनजी और XL6 CNG कारों के बारे में बताने वाले हैं, तो आइए इनके देखते हैं ये दो ऑप्शन हैं –

1. मारुति सुजुकी अर्टिगा

मारुति सुजुकी अर्टिगा थोड़ी महंगी रेंज में आती है लेकिन यह CNG कार होने की वजह से उपभोक्ताओं की पहली पसंद है। मारुति सुजुकी अर्टिगा 15 लाख रुपये से कम कीमत में बाजार में सबसे कंफर्टेबल और प्रैक्टिकल एमपीवी में से एक है। अर्टिगा सीएनजी एक 1.5 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो सीएनजी मोड में 87bhp की पीक पावर और 121.5nm का टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है। वहीं, इसके माइलेज की बात करें तो यह एमपीवी सीएनजी के साथ 26.11 किमी/किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है। भारत में Maruti Ertiga CNG की कीमत बेस VXi वैरिएंट के लिए 10.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है, जबकि ZXi CNG वर्जन की कीमत 11.54 लाख रुपए के करीब है।

2. Martui XL6 CNG

अगर आप कार के माइलेज को लेकर परेशान रहते हैं तो यह कार आपके लिए एक अच्छा सौदा साबित हो सकती है। Maruti XL6 भारतीय बाजार में Ertiga का ज्यादा प्रीमियम वैरिएंट है और इसे बेहद आरामदायक 6-सीटर केबिन के साथ पेश किया जाता है। इसमें न केवल बेहतरीन फीचर्स की एक लंबी लिस्ट है, बल्कि कई विज़ुअल अपडेट भी हैं, जो इसे अर्टिगा के मानक वैरिएंट्स की तुलना में एक अपमार्केट लुक देते हैं।

हाल ही में लॉन्च की गई XL6 CNG सबके लिए काफी बेहतर विकल्प है। XL6 CNG में मिलने वाला इंजन अर्टिगा CNG के साथ शेयर किया जाता है। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसके माइलेज की बात करें तो सीएनजी के साथ इसका माइलेज 26.32 किमी/किग्रा है। केवल एंट्री-लेवल ज़ेटा वैरिएंट में उपलब्ध मारुति XL6 CNG की कीमत 12.24 लाख रुपये के करीब है।

Exit mobile version