News Room Post

Hyundai New Launch: Hyundai i30 को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, स्पोर्टी लुक के साथ इन फीचर्स पर रहेगा जोर, जानें डिटेल

नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदै मोटर्स इस साल काफी अग्रेसिव होकर भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्टस को लॉन्च कर रही है। क्योंकि भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स इसे कड़ी टक्कर दे रही है। ह्यूंदै मोटर्स ने पिछले दिनों वेन्यू फेसलिफ्ट को मार्केट में पेश करने के बाद अब प्रीमियम एसयूवी टुसो से भी पर्दा उठा दिया है। इतना ही नहीं कंपनी आने वाले समय में भी इंडियन मार्केट में नई-नई कारें लॉन्च कर सकती है। ताजा मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के इस प्रीमियम हैचबैक कार ह्यूंदै आई30 की एंट्री आने वाले कुछ सालों में हो सकती है। इस नई हैचबैक में डिजाइन और स्पोर्टी लुक के साथ काफी अडवांस फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। ह्यूंदै की आधिकारिक वेबसाइट पर भी आई30 के से जुड़ी कुछ जानकारियां दी गई है।

प्रीमियम हैचबैक

ह्यूंदै की वेबसाइट पर नजर आ रही कंपनी की नई हैचबैक आई30 की तस्वीर के मुताबिक, इसकी लंबाई ज्यादा होगी और लेटेस्ट डिजाइन के साथ-साथ इस प्रीमियम हैचबैक का फ्रंट लुक भी काफी स्पोर्टी होगा। ह्यूंदै आई30 में स्पोर्टी ग्रिल और हेडलैंप, शानदार टेललैंप और चौड़ी टायर हो सकती है। इस नई प्रीमियम हैचबैक को कई सारे आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किये जाने की संभावना है।

अगर ह्यूंदै आई30 के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), शानदार डैशबोर्ड और एंबिएंट लाइट समेत कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

हाइब्रिड सिस्टम से लैस

कंपनी की इस प्रीमियम ह्यूंदै आई30 में पावरफुल इंजन दिए जाने की संभावना है, जो कि 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ ही इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) ऑप्शन से लैस होगा। माना जा रहा है कि आई30 माइलेज के मामले में अपने सेगमेंट की बाकी कारों के मुकाबले काफी शानदार साबित हो सकती है।

Exit mobile version