News Room Post

मेक इन इंडिया: Ola Electric स्कूटर की शुरू हुई बुकिंग, मात्र 499 रुपये में करें…

ola electrical scooter

नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने आने वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) की बुकिंग शुरू कर दी है। जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है। खास बात तो ये है कि ग्राहकों को इसके लिए केवल 499 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। ये राशि पूरी तरह से रिफंडेबल है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने वाले ग्राहकों को डिलीवरी के दौरान पहले प्राथमिकता दी जाएगी। खबरों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 100 से 150 किलोमीटर तक का रेंज मिल सकता है।

इसके अलावा इसमें रिमूवेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी जाएगी। वहीं, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन भी मिल सकता है।

बता दें कि कुछ समय पहले ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक झलक देखने को मिली थी। कंपनी ने इसका वीडियो जारी किया था। जिसमें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली तस्वीर दिखी। लोगों को ये काफी पसंद आ रहा है। कंपनी ने अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को तमिलनाडु में जल्द तैयार होने वाली फैसिलिटी में बनाया जाएगा। इसे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए दुनिया की सबसे बड़ी फैसिलिटी बताया जा रहा है। शुरुआत में यहां सालाना प्रोडक्शन दो मिलियन यूनिट रह सकता है, जिसे बाद में बढ़ाकर 10 मिलियन यूनिट तक कर दिया जाएगा। यह फैसिलिटी शुरू में स्थानीय मांग को पूरा करेगी, और बाद में यहीं से लैटिन अमेरिका, यूके, न्यूजीलैंड के बाजारों में निर्यात किया जाएगा।

Exit mobile version