News Room Post

Maruti Suzuki India: जल्दी खरीद लीजिए मारुति की गाडियां नहीं तो नए साल में चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत

maruti suzuki gurugram plant

नई दिल्ली। देश की कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और टाटा की गाड़ियां भारतीयों को खूब पसंद आती हैं। लेकिन अब एक ऐसी खबर मारुति की गाड़ियों को लेकर आ रही है जो आपको चौंका देगी। आपको बता दें कि अगर आप चौपहिया वाहन खरीदने का मन बना चुके हैं तो जल्द ही इसे खरीद लें नहीं तो नए साल में आपकी जेब इस खरीद में ज्यादा ढीली होनेवाली है। क्योंकि मारुति सुजुकी इंडिया ने नए साल के प्रारंभ से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने की बात कही है। कंपनी की तरफ से इसको लेकर कहा गया कि इनपुट कॉस्ट में इजाफे की वजह कीमतों में यह बढ़ोतरी जरूरी है। कंपनी का कहना है कि वाहन निर्माण में लागत बढ़ी है ऐसे में इसका कुछ बोझ अब ग्राहकों पर डाला जाएगा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की एक फाइलिंग में कंपनी ने इन सारी बातों का जिक्र किया है और साथ ही मारुति सुजुकी की तरफ से यह भी स्पष्ट कर दिया गया कंपनी की अलग-अलग मॉडल्स के लिए कीमतों में यह बढ़ोतरी अलग-अलग होगी। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी देश में गाड़ी की कीमतें बढ़ाए जाने की घोषणा करने वाली पहली कंपनी है लेकिन अब इससे यह स्पष्ट अनुमान लगाया जा सकता है कि दूसरी वाहन निर्माता कंपनियां भी बहुत जल्द अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान करेंगी।

भारत में ऑटो बाजार में मारुति सुजुकि की भागीदारी सबसे ज्यादा है। देश के 50 प्रतिशत लोग मारुति सुजुकी की गाड़ियों को पसंद करते हैं। यह भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी भी है। मतलब साफ है कि चाली वित्त वर्ष में जिस तरह से कच्चे माल की कीमतें बढ़ी हैं उसका पूरा असर इस दौरान देखने को मिलेगा। ऑटो इंडस्ट्री के लिए स्टील, एल्युमिनियम, कॉपर और रबर जैसे जरूरी कच्चे माल के लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में कंपनी की तरफ से यह फैसला लिया गया है।

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया ने लॉकडाउन के बाद धीमी रफ्तार से गाड़ियों का उत्पादन बढ़ाया है और अब यह पूरी क्षमता से काम कर रही है। मारुति सुजुकी देश में कम कीमत के चौपहिया वाहन से लेकर लग्जरी रेंज तक के वाहनों का निर्माण और बिक्री करती है। कंपनी को आशा है कि जल्द ही बाजार से बेहतर परिणाम मिलने लगेंगे और गाड़ियों की बिक्री में इजाफा होगा।

Exit mobile version