News Room Post

Car Loan : दिवाली से पहले लोन पर लेना चाहते हैं कार, तो ध्यान में रखें ये 4 जरूरी बातें, नहीं तो बाद में पछताएंगे

नई दिल्ली। बीते कई वर्षों से भारत में कार लोन जैसे फैशन बनता जा रहा है। बड़ी-बड़ी बैंक और फाइनेंस कंपनियां मध्यमवर्गीय परिवारों को कार लोन देती हैं और फिर लोग उन कंपनियों के जाल में फंस जाते हैं। कभी-कभी तो लोग इतना बुरा फंसते हैं कि उनका पूरा जीवन, उनकी पूरी कमाई उस कार के लोन को भरने में चली जाती है। इसी समस्या को देखते हुए इस आर्टिकल में आज हम यहां आपको कार लोन से जुड़ी कुछ ऐसी जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप आसानी से कार लोन पर ले पाएंगे। आइए आपको बताते हैं कुछ जरूरी बातें जो आपको ध्यान में रखना जरूरी है।

कम से कम ब्याज दर वाले लोन को दें प्राथमिकता

किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले आपको सभी बैंकों के इंटरेस्ट रेट को चेक करना चाहिए कि कौन सी बैंक सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर आपको लोन दे सकती है। इसके बाद आपको कम से कम इंटरेस्ट रेट वाला कार लोन लेना चाहिए। इसके लिए आप पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया जैसी बैंक को प्राथमिकता दे सकते हैं, जहां से आपको 7 % से भी कम इंटरेस्ट रेट पर कार लोन मिल सकता है। यह लोन आपको इंटरेस्ट के साथ ज्यादा भारी नहीं पड़ने वाला है।

चेक करें क्या रहेगा लोन का टाइम पीरियड

अगर आप कार लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको लोन के टाइम पीरियड को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है, वर्ना कहीं ऐसा ना हो कि आप बाद में टाइम पीरियड को लेकर परेशान रहें और लोन लेकर आपको पछताना पड़े। इसको जरूर ध्यान में रखना चाहिए। लोग कई बार सस्ती ईएमआई के चक्कर में लंबे समय के लिए अपनी ईएमआई बंधवा लेते हैं और कार लोन चुकता करते-करते परेशान होने लगते हैं। इससे आपका बहुत नुकसान होता है, क्योंकि आप बैंक को ज्यादा पैसा इंटरेस्ट के रूप में दे रहे होते हैं। कार लोन का टाइम पीरियड हमेशा कम से कम रखना जाहिए, जिससे आपको इंटरेस्ट भी कम ही देना पड़े।

याद रहे ड्यू डेट से पहले जमा करनी है EMI

जब आप कोई भी लोन लेते हैं तो आपको ड्यू डेट को याद रखना बेहद जरूरी होता है क्योंकि ड्यू डेट से पहले ईएमआई भरने से आपके ऊपर लगने वाला फाइन बच जाता है। जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई फाइन में नहीं डूबती है। ड्यू डेट से पहले ईएमआई भरने से कई फायदा रहते हैं। जबकि ईएमआई रुकने से आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है।

अपने क्रेडिट और सिविल स्कोर का रखें विशेष खयाल

अगर आप भी किसी बैंक लोन पर कोई महंगी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अपना सिबिल स्कोर अभी से ठीक रखने की जरूरत है। यदि आपका सिविल स्कोर 750 के ऊपर है तभी आपको कोई बड़ा कार लोन ऑफर हो सकता है, नहीं तो कंपनी आपको वापस लौटा देंगी।

Exit mobile version