News Room Post

कोरोना से जंग : जेसीबी इंडिया ने AIMS फरीदाबाद के साथ मिल कर फंड जुटाने का काम शुरू किया

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया हुआ है। देश की कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस मुश्किल समय में मदद के लिए आगे आई हैं। ऐसे में जेसीबी इंडिया लिमिटेड ने कोरोनावायरस में मदद के लिए एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज,फरीदाबाद के साथ हाथ मिलाया है।

जेसीबी इंडिया ने AIMS,फरीदाबाद के साथ मिल कर पीपीई, सिक्युरिटी सूट्स, दवाइयां, टेस्टिंग किट और डॉक्टर्स के साथ हेल्थ सिक्योरिटी में शामिल लोगों की मदद के लिए फंड जुटाने का काम करेगी। बता दें कि फरीदाबाद और आसपास के इलाके में कोरोनवायरस से प्रभावित रोगियों को मेडिकल फेसिलिटी कराने में काफी तेजी आएगी।

इसके बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुबीर कुमार चौधरी ने जानकारी दी।

सुबीर कुमार चौधरी ने बताया,”कंपनी ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने और उसके असर को कम से कम करने के लिए एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के साथ होकर कई स्तरों पर प्लानिंग करनी शुरुआत की है, जिससे Covid-19 से पीड़ित रोगियों को मदद उपलब्ध करवाई जा सके। यह स्ट्रेटजी कंपनी के मूल्यों को ध्यान में रखते हुए प्लांट के आस-पास क रहने वाले लोगों की मदद करने के लिए बनाई गई। कंपनी को भरोसा है कि इस पार्टनरशिप से कोरोनावायरस के इलाज के लिए जहां भारत में हमारा मुख्‍यालय स्थित है उस फरीदाबाद के लोगों को काफी मदद मिलेगी। जहां हमारी दूसरी फैक्ट्रियां स्थित हैं, हम वहां पर भी इस तरह की पहल को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं।”

Exit mobile version