News Room Post

कोरोना की बीच अप्रैल में 10 फीसद घटी यात्री वाहनों की बिक्री: SIAM रिपोर्ट

नई दिल्ली। भारत में बढ़ते कोविड-19 (Covid-19) का संक्रमण का असर फिर से ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile sector) पर दिखने लगा है। ऑटो इंडस्ट्री बॉडी SIAM की हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री पहले के मुकाबले 10 फीसद घट गई है। ये बिक्री घटकर अप्रैल महीने में 2,61,633 यूनिट्स हो गई है जो मार्च महीने की तुलना में कम है।

कोरोना की वजह से लगाए गये प्रतिबंधों की वजह से कई राज्यों में वाहनों की डिमांड बुरी तरह से प्रभावित हुई है। ये जानकारी ऑटो इनुस्ट्री बॉडी सियाम की तरफ से बुधवार को दी गई है।

अप्रैल महीने में जहां भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 2,61,633 यूनिट्स रही है वहीं मार्च 2021 में बिक्री का ये आंकडा 2,90,939 यूनिट्स तक गया था। जिसका मतलब ये है कि कर्फ्यू और लॉकडाउन की वजह से लोग अब पहले के मुकाबले कम वाहन खरीद रहे हैं।

ऐसी स्थिति में लोग पैसे खर्चने से भी बच रहे हैं। आपको बता दें कि साल 2020 के अप्रैल महीने में कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते यात्री वाहनों की बिक्री नहीं हुई थी।

Exit mobile version