News Room Post

CNG Car Care Tips: सीएनजी किट लगी कार को चलाते वक्त न करें ये गलती, वरना जा सकती है जान!

नई दिल्ली। आजकल ज्यादातर लोगों के पास अपने वाहन होते हैं। फैमली वाले लोग ज्यादातर कार खरीदना पसंद करते हैं जिससे की वो पूरे परिवार के साथ ट्रैवल कर सके लेकिन कार को रखने (चलाने) के दौरान आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए। खासतौर पर सीएनजी वाली कार का इस्तेमाल काफी सावधानी के साथ करना चाहिए। जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि जिन कारों में सीएनजी किट लगी होती हैं उन्हें इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ चीजें जरूर जान लेनी चाहिए नहीं तो आपकी जान पर भी खतरा बना रह सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो चीजें जिनका आपको ख्याल रखना चाहिए।

रेगुलर टेस्टिंग करना न भूलें

ज्यादातर लोग पैसे बचाने के लिए रेगुलर टेस्टिंग नहीं कराते लेकिन ये गलत है। अगर आपकी कार में सीएनजी किट लगी है तो आपको अधिकृत सर्विस सेंटर पर टेस्टिंग जरूर करानी चाहिए। अगर वाहन चलाने के दौरान कही से टूट-फूट के कारण किसी तरह का रिसाव हो रहा होता है तो जांच के दौरान वो पता चल जाता है और उसे समय रहते ठीक कर लिया जाता है। हो सके तो सर्विस का समय आने से पहले ही आप अपने वाहन की जांच करवाएं। एयर फिल्टर, फिल्टर कार्ट्रिज और लो-प्रेशर फिल्टर की भी समय-समय पर सफाई करते रहें।

स्पार्क प्लग को न करें इग्नोर

दूसरी जिस बात का आपको ख्याल रखना है वो ये है कि स्पार्क प्लग को इग्नोर न करें। समय-समय पर आपको सीएनजी कार के स्पार्क प्लग की जांच करवाते रहनी चाहिए। जरूरत हो तो इसे जरूर बदलें। इसके अलावा भी कार के अन्य हिस्सों की जांच करवाते रहें।

सीएनजी टैंक टेस्ट है जरूरी

सीएनजी टैंक का टेस्ट कराना भी बेहद जरूरी होता है। आपको अधिकृत सर्विस सेंटर कम से कम 3 साल में इसका टेस्ट करवाना चाहिए कि कहीं टैंक में कोई जंग, दरार वगैहरा तो नहीं है। इसके अलावा वाल्वों की भी जांच करवाएं।

इन बातों का रखें खास ख्याल

इसके अलावा अगर आपकी कार में सीएनजी किट लगी है तो आप कभी भी कार में बैठकर धूम्रपान न करें। अगर आपकी सीएनजी किट हल्की सी भी लीक हो रही होगी तो इससे कार में आग लगने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा सीएनजी भरवाते हुए कार से सभी को उतर जाना चाहिए। कार को पूरी तरह से बंद करके ही सीएनजी भरवानी चाहिए और जब भी आप कार पार्क कर रहे हों तो इस बात का भी ख्याल रखें कि इसे छाया में ही पार्क करें।

Exit mobile version