नई दिल्ली। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Honda Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया। इसके फीचर्स और डिटेल्स पहले से ही चर्चा में थीं, लेकिन अब यह स्कूटर औपचारिक तौर पर बाजार में उतर चुका है। 1 जनवरी 2025 से इसकी बुकिंग शुरू होगी, जबकि डिलीवरी 1 फरवरी 2025 से शुरू होगी।
दो वैरिएंट्स में मिलेगा इलेक्ट्रिक एक्टिवा
होंडा एक्टिवा ईवी दो वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा –
- स्टैंडर्ड वैरिएंट
- रोडसिंक डुओ वैरिएंट
स्टैंडर्ड वैरिएंट का वजन 118 किलोग्राम होगा, जबकि रोडसिंक डुओ का वजन 119 किलोग्राम होगा। रोडसिंक डुओ में 7 इंच का बड़ा डैशबोर्ड मिलेगा, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी सुविधाएं देगा। वहीं, स्टैंडर्ड वैरिएंट में 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन दी गई है, जिसमें सीमित ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मौजूद होगी।
रेंज और बैटरी स्वैपिंग की सुविधा
इस स्कूटर में 1.5 kWh की डुअल स्वैपेबल बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 102 किमी की रेंज प्रदान करेगी। होंडा ने बैटरी स्वैपिंग के लिए अपने पावर पैक एक्सचेंजर स्टेशन भी तैयार किए हैं। अभी बेंगलुरू में 83 स्टेशन हैं, और 2026 तक यह संख्या बढ़ाकर 250 कर दी जाएगी। दिल्ली और मुंबई में भी जल्द यह सुविधा शुरू होगी।
स्पेशल फीचर्स और डिजाइन
- स्कूटर का डिजाइन पेट्रोल वाले होंडा एक्टिवा पर आधारित है।
- 171 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 12-इंच के व्हील्स दिए गए हैं।
- आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक का विकल्प मिलेगा।
- यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और फ्रंट बूट स्पेस जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।
परफॉर्मेंस और ड्राइविंग मोड्स
होंडा एक्टिवा ईवी में 6kW की पावर और 22Nm का टॉर्क मिलेगा। यह 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 7.3 सेकंड में पकड़ लेगा, और इसकी अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रति घंटा होगी। ड्राइविंग के लिए तीन मोड्स – स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और ईकोन उपलब्ध होंगे। पार्किंग के लिए एक रिवर्स मोड भी जोड़ा गया है।
H-Smart Key की सुविधा
रोडसिंक डुओ वैरिएंट के साथ H-Smart Key का फीचर मिलेगा, जिसमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट जैसी तकनीक शामिल है।
कीमत और रंग विकल्प
होंडा एक्टिवा ईवी कुल 5 रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें ब्लू, वाइट, ग्रे और ब्लैक शामिल हैं। कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसे TVS iQube और Ather Rizta के प्राइस रेंज में रखा जाएगा।
Honda QC1: शॉर्ट-डिस्टेंस स्कूटर की झलक
कंपनी ने Honda QC1 नामक एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक पेश की है। यह फिक्स बैटरी के साथ आएगा और बच्चों को स्कूल छोड़ने या मेट्रो स्टेशन तक जाने जैसे छोटे ट्रिप्स के लिए उपयुक्त होगा। इसमें बड़ा बूट स्पेस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स होंगे।