News Room Post

Traffic Rules: चाह कर भी पुलिस नहीं काट पाएगी आपका चालान, बस याद रखें ये नियम

नई दिल्ली। सुरक्षित यातायात का माहौल बनाने के लिए केंद्र सरकार और तमाम राज्यों की सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं। सरकार ने कई नियम भी बनाए जिससे सड़क पर होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके। यातायात से जुड़े कई नियम और कानून बनाए गए हैं, जिनका पालन करना किसी भी मायनों में बहुत आवश्यक है। यातायात के नियमों का पालन करने से ही सुरक्षित यातायात का माहौल बनता है, जो सभी के लिए आवश्यक है। यातायात नियमों का पालन हो, इसके लिए  कई नियम भी बनाए जा रहे हैं। सरकारों ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाए जाने वाले जुर्माने को भी बढ़ा दिया है जिससे लोग नियमों का उल्लंघन करने से डरे। और अगर किसी व्यक्ति को यातायात नियमों का उल्लंघन करता पाया गया है तो पुलिस उसका भारी चालान भी काटेगी और उन्हें भारी जुर्माना भरना पडे़गा। इसके अलावा, यातायात नियमों के उल्लंघन के कई मामलों में व्यक्ति को जेल भी हो सकती है। मगर,आप चाहते हैं कि मोटर वाहन से सफर करते समय आपका चालान न कटे और ना ही आपको जेल हो, तो आपको एक बहुत आवश्यक बात का ख्याल रखना है।

क्या-क्या करें

“आपको सभी यातायात नियमों का पालन करते हुए गाड़ियों से सफर करना है।” लेकिन, अब सवाल है यह है कि आपको सभी यातायात नियमों के बारे में शायद ना पता हो तो क्या करें? ऐसे में आप बहुत कुछ जरूरी यातायात नियमों का तो पालन कर ही सकते हैं, जैसे- बाइक से ट्रैवल करते समय हेलमेट पहनें, कार से चल रहे हैं तो सीट बेल्ट जरूर पहनें, ड्रिंक एंड ड्राइव ना करें, ज्यादा तेज गाड़ी ना करें, रेड लाइट को क्रॉस न करें, गलत दिशा में गाड़ी न चलाएं. इसके अलावा, अपने गाड़ी की सभी वैध दस्तावेज अपने पास रखें। वैध ड्राइविंग लाइसेंस अपने पास रखें।

दस्तावेज डिजीलॉकर में अपलोड करें

आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी से जुड़े सभी पेपर्स को अपने साथ रखें और अगर आप दस्तावेजों को अपने पास नहीं रख सकते तो उन्हें डिजीलॉकर में अपलोड कर लें।डिजीलॉकर एक सरकारी मोबाइल ऐप है, जहां आप अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं। फिर, अगर कोई पुलिस वाला आपको सफर के दौरान रोके तो आप उन्हें डिजीलॉकर में अपलोड किए हुए पेपर्स दिखा सकते हैं।

Exit mobile version