नई दिल्ली। ऑटो मोबाइल कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने पिछले हफ्ते ही अपनी पॉपुलर SUV कुशक का एंबिशन क्लासिक वेरिएंट लॉन्च किया था। अब उसने इस मिड साइज SUV का सबसे कम कीमत का एक्टिव पीस वेरिएंट बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नए मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी है। इसके साथ ही स्कोडा कुशक की शुरुआती कीमत मुकाबले की सभी SUV कारों में सबसे कम हो गई है। बाजारों में SUV की इस गाड़ी का सीधा मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टॉस और फोक्सवैगन टाइगुन से होने जा रहा है। भारत में अब स्कोडा कुशक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत घटकर 9.99 लाख रुपये हो गई है, जो टॉप मॉडल के लिए 18.19 लाख रुपये तक होती है। इसके एंट्री लेवल एक्टिव पीस वेरिएंट की बात करें तो इसमें कुछ फीचर्स भी गायब कर दिए गए हैं। इसमें एक्टिव पेस के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर्स, यूएसबी ए या सी-टाइप पोर्ट्स जैसे फीचर्स की सुविधा नहीं दी गई है। इससे SUV की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
हालांकि, कंपनी ने कुछ फीचर्स कम कर दिए हैं, लेकिन कई सारे फीचर्स अब भी कुशक एक्टिव पीस को दिए गए हैं, जिनमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल शामिल है। इसका अर्थ ये है कि ग्राहक बाद में बाजार से खरीदकर SUV में इंफोटेनमेंट सिस्टम फिट करवा सकते हैं। कंपनी ने विकल्प के तौर पर कार के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा भी दी है। कंपनी ने नई और सबसे सस्ती कुशक में कोई खास तकनीकी बदलाव नहीं किया है। इस SUV केवल 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन की सुविधा दी गई है, जो 115 पीएस ताकत और 178 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
इसके अलावा, कंपनी ने इस गाड़ी में साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी लगाए हैं। वहीं, कुशक के महंगे वेरिएंट्स के साथ कंपनी ने 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगाया है। इसके अलावा कंपनी ने कुशक के साथ 1.5-लीटर का दमदार चार-सिलेंडर टीएसआई इंजन भी लगाया है।