News Room Post

Hero New Launch: हीरो ने चुपके से लॉन्च की कमाल की बाइक, लुक और फीचर्स बना देंगे आपको दीवाना

नई दिल्ली। जब भी कभी बात बेहतरीन पॉवर परफॉरमेंस और कम बजट और सस्ते मेंटेनेंस वाली बाइक की आती है। तो पहला नाम जहन में हीरो स्प्लेंडर का आता है। हीरो की बाइकों ने लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई हुई है। लोगों के इसी विश्वास और डिमांड को देखते हुए कंपनी इसे अपग्रेड करती रही है जिससे कि मार्केट में कंपनी की वहीं लोकप्रियता बनी रहे। इसी क्रम में अब हीरो ने इसका नया मॉडल स्प्लेंडर+ XTEC लॉन्च कर दिया है।

क्या है कीमत- कंपनी ने इस नए मॉडल के लिए कुछ खास प्रचार नहीं किया। एक तरह से कहा जाए तो बहुत धीरे से ही इसे लॉन्च कर दिया गया। इसकी कीमत की बात करें इस बाइक की शुरुआती कीमत 72,900 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही ग्राहकों को 5 साल की गारंटी भी दी जाती है।

नए फीचर और टेक्नॉलॉजी- लॉन्च हुई इस बाइक में कई नए फिचर और टेक्नॉलॉजी दी गई है। इन फीचर्स की बात करें तो इसमें स्प्लेंडर+ एक्सटीईसी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल मीटर, कॉल और एमएमएस अलर्ट, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMI), यूएसबी चार्जर, एलईडी हाई इंटेंसिटी लैंप, लॉ फ्यूल इंडिकेटर के साथ ही आपको मीटर पूरी तरह से डिजिटल मिलेगा। स्प्लेंडर+एक्सटीईसी में हीरो की i3s टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि ईंधन को बचाने में सहायक है।

कलर- इस बाइक के कलर की बात करें तो स्पार्किंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक, टोनार्डो ग्रे और पर्ल व्हाइट चार अलग-अलग रंगों में इस बाइक को लोगों के लिए बाजार में उतारा गया है। इस बाइक में नए डिजाइन वाले ग्राफिक्स भी दिए गए है।

सुरक्षा- सुरक्षा की बात करें तो इसमें एक बैंक एंगल सेंसर दिया गया है जो गिरने के दौरान इंजन को खुद ही बंद कर देता है। इसके साथ ही साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ दिया गया है।

इंजन- हिरो की इस नई बाइक में 92.2cc का BS-VI इंजन दिया गया है। ये इंजन 7 हजार RPM पर 7.9 BHP की पावर और 6 हजार RPM पर 8.05 BHP की पीक टार्क देता है।

Exit mobile version