News Room Post

हीरो स्प्लेंडर बनी जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक

नई दिल्ली। टू व्हीलर निर्माता कंपनी (Two Wheeler Manufacturer Company) हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने जुलाई माह में सबसे ज्यादा बाइक की बिक्री है। जुलाई 2020 में कंपनी की सबसे लोकप्रिय बाइक हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। इसके 2,13,413 मोटरसाइकिलों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपनी लोकप्रिय कम्यूटर बाइक हीरो स्प्लेंडर को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया था। बता दें कि इस वित्तीय वर्ष में (2019-20) में कंपनी ने इस बाइक के 26 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है।

इसकी इतनी बिक्री होने के पीछे सबसे बड़ा कारण है इसका बजट। बाइक बजट में होने के साथ दमदार माइलेज देती है। कोरोना काल इस मोटरसाइकिल की डिमांड और अधिक बढ़ गई। बता दें कि कम्प्यूटर कम्प्युटर सेग्मेंट में देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का खास दबदबा है, कंपनी के कई मॉडल इस सेग्मेंट में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इसमें 97.2 cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन दिया है, जो कि 8000rpm पर 8.36ps की पावर और 5000rpm पर 8.05nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में कंपनी ने 4 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिए हैं। अपने सेग्मेंट में इस बाइक की परफॉर्मेंस काफी बेहतर है।

इस बाइक की कीमत की बात करें तो बाजार में इसकी कीमत 60,500 रुपये से लेकर 63,860 रुपये के बीच है। बाजार में ये बाइक तीन अलग अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमें किक स्टार्ट, सेल्फ स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट आई3एस। बाजार में यह बाइक पांच कलर विकल्पों में उपलब्ध है जिसमें सिल्वर, ग्रे के साथ ग्रीन, रेड, ब्लैक के साथ पर्पल और ब्लैक के साथ सिल्वर शामिल है।

Exit mobile version