News Room Post

Honda Activa ने रचा इतिहास, सिर्फ 5 सालों में 1.5 करोड़ लोगों ने खरीदा स्कूटर

नई दिल्ली। देश में जब भी कोई स्कूटर खरीदने का प्लान करता है तो सबसे पहले उसके जहन में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) का नाम आता है। इस स्कूटर ने मार्किट में ऐसा क्रेज बना रखा है कि जब किसी को स्कूटर खरीदना होता है तो सबसे पहले इसी स्कूटर का नाम सबसे पहले आता है। कंपनी ने ये स्कूटर लगभग 20 साल पहले बाजार में उतारा था। तब से आज तक ग्राहकों में इसका गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। अब ऐसे में इस स्कूटर ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है।

दरअसल, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के स्कूटर होंडा एक्टिवा ने इतिहास रच दिया है। घरेलू बाजार में 2.5 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। इसका मतलब है कि देश में लगभग 2.5 करोड़ लोग एक्टिवा का इस्तेमाल करते हैं। ये घोषणा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने की है।

कंपनी ने इस स्कूटर को साल 2001 में लॉन्च किया था। जिसके बाद से इस स्कूटर ने भारतीय बाजार में सनसनी मचा रखी है। होंडा एक्टिवा 125 की कीमत 70,629 रुपये से लेकर 77,752 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली तय की गई है। इसके अलावा होंडा एक्टिवा 6G की कीमत 66,799 रुपये से लेकर 68,544 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है।

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में BS6 Honda Activa 125 लॉन्च किया। इसका भी काफी क्रेज देखने को मिला। होंडा ने 14 नवंबर को अपना दूसरा बीएस6 टू-वीलर एसपी125 लॉन्च किया था। गुलेरिया ने कहा, ‘यह हमारी पहली बीएस-6 मोटरसाइकल है। नवंबर के अंतिम सप्ताह से यह भी कंपनी के डीलरशिप पर पहुंचने लगी है।’ बीएस6 होंडा एसपी125 ड्रम वेरियंट की कीमत 72,900 रुपये और डिस्क वेरियंट की कीमत 77,100 रुपये है।

Exit mobile version