News Room Post

Traffic Challan: इस शहर में यातायात जुर्माना भुगतान पर मिल रही भारी छूट, ट्रैफिक पुलिस दे रही शानदार ऑफर

Traffic Challan: नई घोषित छूट योजना के तहत, दोपहिया वाहन चालकों को कुल चालान राशि का सिर्फ 25 प्रतिशत भुगतान करना होगा। वहीं, हल्के मोटर वाहन (LMV), कार, जीप और भारी वाहनों के लिए 50 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा।

नई दिल्ली। क्या आपका भी वाहन चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की वजह से चालान हो गया है? क्या आपके वाहन का भी चालान कटा है। क्या आप भी वाहन चालान की लंबी लिस्ट से परेशान हो गए हैं। तो जनाब परेशान मत हों, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना वसूलने के लिए भुगतान पर भारी छूट का ऐलान किया है। स्पेशल स्कीम के तहत हैदराबाद पुलिस ने इस छूट का ऐलान किया है।

हैदराबाद, साइबराबाद और राचकोंडा की ट्रैफिक पुलिस ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में रजिस्ट्रेशन किए गए वाहनों पर यातायात जुर्माना भुगतान पर छूट का एलान किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 600 करोड़ रुपये के लंबित चालानों के एक बड़े बैकलॉग की डिटेल्स सामने आने के बाद यह घोषणा की गई है। हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस केयह कदम उन यात्रियों के प्रति एक ‘मानवीय पहल’ है, जिन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।

नई घोषित छूट योजना के तहत, दोपहिया वाहन चालकों को कुल चालान राशि का सिर्फ 25 प्रतिशत भुगतान करना होगा। वहीं, हल्के मोटर वाहन (LMV), कार, जीप और भारी वाहनों के लिए 50 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा। इसके अलावा RTC (सड़क परिवहन निगम) बस के मालिकों को बकाया राशि का 30 प्रतिशत भुगतान करना होगा और बाकी की राशि माफ कर दी जाएगी। तेलंगाना पुलिस ने ऐलान की है कि छूट का लाभ पाने के लिए चालान का सिर्फ ऑनलाइन भुगतान स्वीकार किया जाएगा। ये छूट केवल उन लोगों को दी जाएगी जो तय अवधि के भीतर बकाया राशि का भुगतान करते हैं। इस अभियान की शुरुआत एक मार्च से होगी और 31 मार्च तक चलाया जाएगा।

Exit mobile version