News Room Post

हुंडई ऑल न्यू आई 20 लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Hyundai All New i20

नई दिल्ली। कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने गुरुवार को ऑल न्यू आई-20 (Hyundai All New i20) लॉन्च किया। यहां हम आपको इस कार की कीमत और खासियत के बारे में बताएंगे।

कीमत

कंपनी के अनुसार, वाहन के पेट्रोल टाइप की कीमत 6.79 लाख रुपये से 11.17 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल टाइप की कीमत 8.19 लाख रुपये से 10.59 लाख रुपये के बीच है। ये कीमतें 31 दिसंबर, 2020 तक लागू रहेंगी। इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि ऑल-न्यू आई-20 को लाइट वेट के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो काफी हल्की है।

खासियत

इसके अलावा, ऑल-न्यू आई-20 पांच बीएस6 पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है, जिसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, एडवांस्ड 1.2 कप्पा पेट्रोल के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और आईवीटी और बेस्ट-इन-सेगमेंट 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल शामिल है।

कंपनी ने कार लॉन्च पर अपना बयान भी दिया है। जिसमें कहा गया है कि 66 प्रतिशत एडवांस्ड एंड हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनी आई-20 ग्राहकों को पूरी सुरक्षा और जबरदस्त परफॉर्मेंस देगी। अब देखना ये होगा कि कंपनी का दावा कितना सही होगा।

Exit mobile version