News Room Post

ह्यूंदै का इन राज्यों को 9 करोड़ का दान, जिसमें मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर और राशन शामिल

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदै ने दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु और महाराष्ट्र की सरकारों को 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाले पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर और सूखा राशन के साथ अपना योगदान दिया है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने चिकित्सा अपशिष्टों के सुरक्षित निपटान के लिए तमिलनाडु में अस्पतालों को इंक्रीनेटर्स दान किया है।

ह्यूंदै मोटर इंडिया ह्यूंदै मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ एस एस किम ने कंपनी के इस पहल पर अपना बयान दिया। और कहा, “दो दशकों में भारत के विकास में एक लंबे समय तक भागीदार होने के साथ ही हम इन कोशिशों के माध्यम से भारत सरकार के साथ एकजुट रहते हैं और अपनी सर्वोच्च प्रतिबद्धता का आश्वासन देते हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारी पहला का उद्देश्य हमारे फ्रंटलाइन चैंपियन, मेडिकल स्टाफ, सहायक कर्मचारियों और समाज के उन वर्गों को समर्थन देना है जो इस संकट से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।”

ह्यूंदै ने कोरोना संकट से लड़ने में सरकार का समर्थन किया और कई तरह से सरकार की मदद की हैं। इससे पहले कंपनी ने पीएम केयर रिलीफ फंड में 7 करोड़ रुपये का योगदान दिया हैं। वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान दिया हैं।

इसके अलावा 4 करोड़ की कीमत वाले इंपोर्टेड Covid-19 एडवांस्ड डायग्नोस्टिक टेस्ट किट्स का योगदान दिया। साथ ही वेंटिलेटर के प्रोडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम के साथ रणनीतिक साझेदारी की।

Exit mobile version