News Room Post

Auto Expo 2023: हुंडई ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV Ioniq 5, कीमत 44 लाख के पार और फीचर्स हैं दमदार

नई दिल्ली। काफी लंबे गैप के बाद देश में ऑटो एक्सपो का आयोजन किया गया है। 3 साल बाद सबके सामने ऑटो जगत को अपनी कारों को लॉन्च करने का मौका मिला है। भारत की टॉप ऑटो कंपनियां ने इस एक्सो में हिस्सा लिया है। ऐसे में देश की टॉप कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV ऑटो एक्सपो में लॉन्च की है। जिसका नाम है  Ioniq 5, जोकि इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV है। एसयूवी की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे क्योंकि कार की कीमत में आप एक घर भी खरीद सकते हैं। तो चलिए हुंडई की Ioniq 5 के शानदार फीचर्स के बारे में जानते हैं।

18 मिनट में रखती है फुल चार्ज करने की क्षमता

Ioniq 5 एसयूवी की कीमत  44.95 लाख रुपये है और इसकी बुकिंग भी 21 दिसंबर, 2022 शुरू हो चुकी थी। बुकिंग के लिए इसकी कीमत तकरीबन 1 लाख रुपये रखी गई है। हालांकि पहले 500 कस्टमर ही 1 लाख बुकिंग राशि वाला फायदा उठा पाएंगे। एसयूवी को  सिंगल पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, यानि इसमें आपको सिंगल मोटर सेटअप ही देखने को मिलेगा। एसयूवी की इलेक्ट्रिक मोटर 217 bhp पावर 350 Nm का टार्क देता है। वहीं इसकी बैटरी 72.6 kWh लिथियम-आयन के साथ आती है। खास बात ये है कि इसे आप बहुत ही जल्दी चार्ज भी कर सकते हैं। इसकी चार्जिंग क्षमता भी ज्यादा है।   चार्जर 800V फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो इसे सिर्फ 18 मिनट में ही 80 फीसदी तक चार्ज कर सकता है।

दिखने में शानदार है  Ioniq 5

बात अगर लुक की करें तो हुंडई की Ioniq 5 देखने में बहुत शानदार है और उसका एक्सटीरियर भी लाजवाब है। हुंडई की Ioniq 5 को साल 2022 में वर्ल्ड डिज़ाइन ऑफ द ईयर समेत कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।  एक्सटीरियर के तौर पर आपको इसमें 20 इंच के अलॉय व्हील, फ्लैट सरफेस और  हाईली-रैंक्ड विंडस्क्रीन देखने को मिलेगी।गौरतलब है कि ऑटो एक्सपो 11 से लेकर 18 जनवरी तक चलने वाला है और इसका आयोजन दो जगहों पर किया गया है। पहला ग्रेटर नोएडा और दूसरा प्रगति मैदान में। अगर आप भी ऑटो एक्सो का मजा लेना चाहते हैं तो आम जनता ने लिए एक्सपो के द्वार 14 जनवरी से 18 जनवरी तक खुले रहेंगे।

Exit mobile version