News Room Post

Car Launch: हुंडई ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, जानें ‘मिस्ट्रा’ की कीमत

हुंडई (Hyundai) कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार मिस्ट्रा (Mistra) के नए-जेनरेशन का खुलासा किया है। नई इलेक्ट्रिक कार मिस्ट्रा एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है। ये खास तौर पर चीन के बााजर के लिए तैयार की गई है।

hyundai new electric car mistra

नई दिल्ली। देश और दुनिया में फैले कोरोना वायरस (Corona virus) को चलते सबसे बुरा प्रभाव ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry) पर पड़ा। हालांकि अब इंडस्ट्री संभल रही है। हाल ही में चीन में 2020 गुआंगज़ौ मोटर शो आयोजित किया गया है। जिसमें एक के बाद शानदार कारें पेश की जा रही है। इस शो में कई अंतरराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनियों ने हिस्सा लिया है।

इस शो में हुंडई (Hyundai) का नाम भी शामिल है। इस शो में कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार मिस्ट्रा (Mistra) के नए-जेनरेशन का खुलासा किया है। नई इलेक्ट्रिक कार मिस्ट्रा एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है। ये खास तौर पर चीन के बााजर के लिए तैयार की गई है।

इस कार को लेकर ये चर्चा है कि ये 1.8-लीटर गैसोलीन इंजन के साथ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है। ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वैरिएंट में मौजूद है। इस कार का इलेक्ट्रिक वैरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 520 किमी तक की रेंज देता है। इसके अलावा इसमें 56.5 kWh की बैटरी का प्रयोग किया गया है, ये फ्रंट व्हील ड्राइव है।

फिलहाल इस कार की कीमत का खुसाला अभी हुआ नहीं है। बता दें कि इस कार का पहला जेनरेशन मॉडल 2013 में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा कंपनी ने भारत में हाल ही में आई20 कार लॉन्च की थी। इस कार को काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Exit mobile version