News Room Post

Hyundai Motor India sales: हुंडई मोटर इंडिया की फरवरी महीने में बिक्री 26 फीसदी बढ़ी

hyundai logo

नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने सोमवार को जारी आंकड़े में बताया कि इसने फरवरी (February Sales) महीने में निर्यात सहित अपनी कुल बिक्री में 26.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। फरवरी 2020 के दौरान बेची गई 48,910 इकाइयों की तुलना में फरवरी 2021 में कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 61,800 इकाई हो गई।

इसी तरह, इसी महीने के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री भी बढ़ी। पिछले वर्ष के इसी माह में बेची गई 40,010 इकाइयों से यह 29 प्रतिशत बढ़कर 51,600 इकाई पर पहुंच गई। इसी तरह, निर्यात में वृद्धि हुई और यह फरवरी 2020 की 8,900 इकाइयों की तुलना में फरवरी 2021 में 14.6 प्रतिशत बढ़कर 10,200 इकाई हो गई।

हुंडई मोटर कंपनी की बात करें तो हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार IONIQ 5 की पहली झलक दिखाई। IONIQ 5 कार पहली ऐसी कार होगी जो हुंडई मोटर ग्रुप के इलेक्ट्रिक-ग्‍लोबल मॉड्यूलर प्‍लेटफॉर्म (E-GMP) पर बना है। ये कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक चलने वाली बैटरी के साथ आएगी। बैटरी अल्‍ट्रा-फास्‍ट चार्जिंग टेक्‍नोलॉजी से लैस होगी। बैटरी 18 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। ये कार एक मिडसाइज क्रॉसओवर वाहन है।

Exit mobile version